Rahul Sharma

  • All
  • 10 NEWS
10 Stories by Rahul Sharma
Asianet Image

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने दिया देश को एक युवा उमीदवार : तेजस्विनी सूर्य

Mar 27 2019, 05:34 PM IST

राजनीति के गलियारों में जिस मुद्दे पर अगर सबसे ज़्यादा "बोल बच्चन" होता है तो वो ये कि "युवाओं को आगे लाया जाये" परन्तु बहुत काम पार्टियां हैं जिन की कथनी और करनी एक जैसी होती हैं।बीजेपी की कर्नाटक समिति ने तेजस्विनी को दक्षिण कर्नाटक से अपने युवा उमीदवार के रूप में उतारकर युवाओं में एक नया जोश भर दिया है |  क्योंकि  युवा भारतीय ही "डेमोक्रेसी" का आधार है, युवा भारतीय डेमोग्राफी का बड़ा हिस्सा है, युवा भारतीय अर्थव्यवस्था में "डिमांड" को पैदा करने वाला है, और यही कारण है की दुनिया की बड़ी बड़ी कंपनियां और कॉर्पोरेट्स भारत में अपना बिज़नेस सेटअप करना चाहते हैं। 

Top Stories