आपने गोकुलधाम की इस टोली को अक्सर अपने शो में ही देखा होगा। लेकिन अब पूरी टोली ने नई जगह जाने की कमर कस ली है।
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी का एक ऐसा सीरियल है जिसका नाम सुनकर ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। इस सीरियल के सारे कलाकार एक से बढ़कर एक हैं और अपनी जबरदस्त अदाकारी से सभी का दिल जीत लेते हैं।
आपने गोकुलधाम की इस टोली को अक्सर अपने शो में ही देखा होगा। लेकिन अब पूरी टोली ने नई जगह जाने की कमर कस ली है। जी हां, शो के लगभग सभी कास्ट एंड क्रू मेंबर सोनी इंटरटेनमेंट चैनल पर आने वाले सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' के दसवें सीजन में आने वाले हैं।
अब इसका अंदाजा आप लगा सकते है कि जब 'तारक मेहता...' के सभी सदस्य ‘इंडियन आइडस’ के मंच पर पहुंचेंगे तो वहां का माहोल किस तरह का होगा।
शो में एक ओर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की गोकुलधाम फैमिली के सदस्य सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 10' के कंटेस्टेंट्स का सपोर्ट करते हुए नजर आएंगे। तो वहीं कंटेस्टेंट भी गोकुलधाम सोसाइटी के सदस्यों के मनपसंद गानों को गाते हुए दिखाई देंगे। इस शो में जज की भूमिका में नेहा कक्कड़, विशाल दादलानी और जावेद अली हैं।
इस दौरान शो में खूब ठहाके लगेंगे क्योंकि सोनी टीवी ने जो प्रोमो रिलीज किया है उसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे जेठालाल और अय्यर एक दूसरे के साथ मजाक रहे हैं।