अभिषेक बच्चन के दिमाग में अचान से एक ख्याल आया और उन्होंने वह तुरंत ट्विटर पर भी शेयर कर दिया। लेकिन यूजर्स ने जब अभिषेक का ट्वीट पड़ा तो उनके दिल से एक ही अवाज निकली और वो थी ‘अब नहीं झेला जाएगा प्लीज’। जानिए आखिर ऐसा क्या बोल गए अभिषेक।

अभिनेता अभिषेक बच्‍चन फिल्मों में कम ही नजर आते हैं। अब तक उनकी जितनी फिल्में आईं हैं उन्हें दर्शकों ने बहुत ज्यादा पसंद नहीं किया है। लेकिन इससे अभिषेक मायूस नहीं हुए और जब भी मौका मिला उन्होंने नई फिल्म करने का फैसला लिया।

हाल ही में अभिषेक ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें एक ट्रक के पीछे ‘नंदु’ लिखा हुआ है। इसी के साथ उन्होंने दीपिका, शाहरुख, फराह खान, बोमन ईरानी, सोनू सूद और जैकी श्रॉफ को टैग किया है।

टैग करते हुए अभिषेक ने ‘हैपी न्यू इयर’ का दूसरा पार्ट बनाने की इच्छा जाहिर की है। इस फिल्म के पहले सीक्वेल में अभिषेक का नाम ‘नंदु’ था और यह नाम देखकर उन्हें अपने कैरेक्टर की याद आ गई। लेकिन लगता है अभिषेक यह भूल गए कि 'हैपी न्यू इयर' ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया हो लेकिन दर्शकों ने फिल्म को कुछ खास पसंद नहीं किया था। इसके चलते फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई।

Scroll to load tweet…

जब से अभिषेक ने यह पोस्ट शेयर किया है, उनके चाहने और फॉलो करने वालों की उत्सुक्ता बढ़ गई है। ज्यादातर लोगों का कहना यह है कि, ‘वह पहली फिल्म से मिले झटके से अभी तक नहीं उभर पाएं हैं ऐसे में फिल्म का सीक्वेल देखना उनके बस की बात नहीं है।‘

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…

बता दें फिल्‍म 'हैपी न्‍यू इयर' 2014 में दीवाली के मौके पर रिलीज हुई थी। डायरेक्‍टर फराह खान की इस मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्‍चन, बोमन ईरानी, सोनू सूद और विवान शाह जैसे ऐक्‍टर्स नजर आए थे।

हालांकि इस फिल्‍म ने उम्मीद से बढ़कर बॉक्‍स ऑफिस पर कमाई की थी लेकिन दर्शकों के बीच फिल्‍म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।