‘मिशन मंगल' बनने से पहले ही मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है। दरअसरल एक महिला निर्देशक ने फिल्म में कॉपीराइट का उल्लंघन करने का दावा करते हुए मुंबई उच्च न्यायालय में मामला दर्ज करवाया है।
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री विद्या बालन की फिल्म ‘मिशन मंगल' बनने से पहले ही मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है। दरअसरल एक महिला निर्देशक ने फिल्म में कॉपीराइट का उल्लंघन करने का दावा करते हुए मुंबई उच्च न्यायालय में मामला दर्ज करवाया है।
बता दें ‘मिशन मंगल' एक अंतरिक्ष के विषय में बनने वाली पहली भारतीय फिल्म होगी। फिलहाल फिल्ममेकर राधा भारद्वाज ने फिल्म के निर्माण और इसके प्रदर्शन पर रोक लगाने का अनुरोध किया है। यह फिल्म भारत के मार्स ऑर्बिटर मिशन (एमओएम) पर आधारित है।
अभिनेता अक्षय कुमार ने इस महीने की शुरुआत में यह घोषणा की थी कि वह फॉक्स स्टार स्टुडियोज और केप ऑफ गुड होप फिल्म्स के साथ मिलकर मंगल मिशन पर आधारित फिल्म ‘मिशन मंगल' का निर्माण करेंगे। लेकिन मुश्किलों में घिरती हुई फिल्म को देख कर अब यह कहना मुश्किल होगा कि फिल्म का निर्माण अब कब किया जाएगा।
बता दें फिल्म की शूटिंग इसी महीने से शुरू होगी। अक्षय कुमार और विद्या बालन के अलावा फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू और अन्य कलाकार भी शामिल है जो कि मुख्य भूमिकाए निभाएंगे।
Last Updated Nov 23, 2018, 11:28 AM IST