आंखों पर पट्टी बांधकर लोग भाग रहे हैं। जिसे रोकने के लिए Bird Box Challenge नेटफ्लिक्स ने ट्वीट कर लोगों को एक चेतावनी दी है और आग्रह किया है कि वह इसे न करें।

इन दिनों नेटफ्लिक्स की एक ऑरिजिनल थ्रिलर फिल्म जबरदस्त चर्चा में है। यह फिल्म काफी अलग है और काफी खास थीम पर आधारित है। दुनिभर में लोग फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं। इसी के साथ लोग असल जिंदगी में फिल्म से प्रेरित हो कर उसे दोहरा रहे हैं। जिसे bird box challenge के नाम से पुकारा जा रहा है। 

इस चैलेंज में लोग अपने परिवार के साथ आंखों में पट्टी बांध कर भाग रहे हैं और अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। ऐसे में लोग यह टास्क करते वक्त अपने आप को क्षति पहुंचा रहे हैं। 

दर्शकों को ऐसे स्टंट से बचाने के लिए नेटफ्लिक्स को एक चेतावनी संदेश जारी करना पड़ा है।

लोगों को किसी बड़ी दुर्घटना से बचाने के लिए नेटफ्लिक्स को ट्वीट कर चेतावनी देनी पड़ी है। नेटफ्लिक्स ने लिखा, "विश्वास नहीं हो सकता कि यह कहना पड़ रहा है, लेकिन प्लीज इस बर्ड बॉक्स चैलेंज से खुद को हानि ना पहुंचाएं। हमें नहीं पता कि यह कैसे शुरू हुआ. हम आपके प्यार की सराहना करते हैं, लेकिन 2019 के लिए सिर्फ एक इच्छा है कि आप मीम्स के कारण इसे अस्पताल में खत्म ना करें।"

Scroll to load tweet…

हम जिस थ्रिलर फिल्म की बात कर रहे हैं वो ‘बर्ड बॉक्स’ है। ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस फिल्म को Susanne Bier ने निर्देशित किया है। फिल्म में एक घटना के बाद एक अमेरिकन महिला खुद को और अपने बच्चों को एक रहस्यमयी शक्ति से बचाने के लिए आंखों पर पट्टी बांधकर जोखिम भरी यात्राएं करती है। इस अलौकिक शक्ति ने शहर के लोगों को मार डाला है। दरअसल, जो भी इसे देख लेगा उसकी मौत निश्चित है। अगर उस शक्ति को उन्होंने देख लिया तो उनकी मौत निशिचत है। अभिनेत्री Sandra Bullock ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है।

अब लोग असल जिंदगी में आंख पर पट्टी बांधकर महिला की तरह स्टंट कर रहे हैं। मीम्स, वीडियो बना रहे हैं और एक दूसरे को बर्ड बॉक्स चैलेंज दे रहे हैं। कई वीडियो ऐसी सामने आई है जिसमें लोग अपने आप को इस स्टंट करते दौरान चोट तक पहुंचा चुके हैं। 

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…