सितारों ने डांस कर महफिल में लगा दिए चांद सितारे.. देखिए कैसे झूम रहे थे पूर्णा पटेल की शादी में।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल की शादी थी। पूर्णा की शादी बिजनेसमैन नमित सोनी के साथ हुई । इस शादी में राजनेताओं के अलावा बॉलीवुड के बड़े सितारे भी पहुंचे थे ।

बॉलीवुड सितारों की बात करें तो शादी में सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत बरूचा आए हुए थे इन तीनों सितारों ने डांस कर महफिल जमा दी।
सलमान ने 'टाइगर जिंदा है' के गाने 'स्वैग से स्वागत' और 'जूते दे दो पैसे ले लो' पर डांस किया। वहीं जैकलीन फर्नांडिस 'एक दो तीन' गाने पर थिरकीं।

View post on Instagram

View post on Instagram

इसके अलावा शादी में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी के साथ नजर आए। सजी महफिल में धोनी और उनकी पत्नी ने भी ''दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे'' और 'मेरे ख्वाबो में जो आए' गाने पर झूमते हुए नच का तड़का लगा दिया और महफिल में चार चांद लगा दिए।

इनके अलावा मनीष मल्होत्रा, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, डेजी शाह और सागरिका घटगे ने पूर्णा की शादी में हाज़री लगाई।