1.विक्की कौशल: विक्की कौशल ने URI में बेहतरीन एक्टिंग कर के सभी को इम्फ्रेस कर दिया था। लेकिन बॉलीवुड फिल्मों के अलावा विक्की ने नेटफ्लिक्स पर वेब सीरिज ‘लव स्कोअर फूट’ और लेटेस्ट सीरिज ‘सेक्रेड गेम’ में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सभी को अपना फैन बना लिया है।  

2.भूमि पेडनेकर: भूमि ने बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म दम लगा के हइशा की थी। लेकिन इस फिल्म से ज्यादा एक्ट्रेस को वेब सीरिज ‘लस्ट स्टोरी’ के लिए तारीफें मिली थी। 

3.मनीषा कोइराला: मनीषा ने बॉलीवुड की कई फिल्में की हैं। लेकिन वेब सीरिज ‘लस्ट स्टोरी’ में रिना का किरदार निभाने के बाद जितनी उन्हें तारीफे मिली हैं। शायद ही उनहें पहले लोगों द्वारा इतना सराहा गया होगा। 

4.राधिका आप्टे: राधिका आप्टे को जितनी फेम वेब सीरिज से मिली हैं उतनी उन्हें बॉलीवुड फिल्मों से कभी नहीं मिली। 

5.कियारा आणवानी: कियारा ‘लस्ट स्टोरी’ में वेब सीरिज में एक मास्टरबेशन सीन कर के काफी चर्चा में आ गई थी। इसके बाद से ही उनको सभी जानने लगे थे। यानी कि कियारा को वेब सीरिज से फेम हासिल हुई थी। 

6. नवाजुद्दीन सिद्दीकी: नवाजुद्दीन बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर्स में से एक हैं। उनकी एक्टिंग की तारीफ हर कोई करता है। लेकिन जब लोगों ने उन्हें वेब सीरिज में देखा तो सभी हैरान हो गए साथ ही उनके बहुत बड़े फैन बन गए। जिसे उन्हें काफी फेम मिली। 

7.सैफ अली खान: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली अब वेब सीरिज में नजर आने लगे हैं। सैफ ने मशहूर सेक्रेड गेम्स में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया है। सैफ अपने सीरिज में निभा रहे किरदार की वजह से भी काफी फेमस हैं।