हाल ही में जब दीपिका से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि वह क्या कोई ऐसा जीवित या मृत व्यक्ति है जिसका किरदार वह पर्दे पर करना चाहती हैं?  तो दीपिका ने कहा, वह प्रिंसेस डायना से बहुत प्रभावित हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के चाहने वालों की तादाद बेहद ज्यादा है। ऐसे में फैंस उनकी फिल्मों का हमेशा से बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं। अब तक दीपिका ने जितनी बॉलीवुड की फिल्में की हैं उनको दर्शकों ने सराहा है। 

तो हाल ही में जब दीपिका से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि वह क्या कोई ऐसा जीवित या मृत व्यक्ति है जिसका किरदार वह पर्दे पर करना चाहती हैं?  तो दीपिका ने कहा, वह प्रिंसेस डायना से बहुत प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, "मैं डायना से बहुत ज्यादा प्रभावित हूं। जिस तरह का उनका लोगों के साथ बर्ताव था। मैं उनके वीडियो बार-बार देख सकती हूं, खास तौर से वो वीडियो जिनमें वह उन लोगों से मिलती थीं जो उन्हें देखने और उनसे बात करने आते थे।"

दीपिका ने कहा, "मैं बयां नहीं कर सकती। मैं टूट गई थी जब उनके निधन की खबर आई। मैं कभी किसी के लिए नहीं रोई, लेकिन उस दिन मैं रोई थी। मुझे उनके साथ एक अजीब सा कनेक्शन महसूस होता है। मुझे ऐसा लगता है कि मैं उनसे कभी नहीं मिली। लेकिन फिर भी मैं उनको जानती हूं।"

View post on Instagram
 

बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक का चलन चला हुआ है। ऐसे में जब दीपिका से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि वह भी अपनी बायोपिक बनवाना चाहती हैं तो उन्होंने एकदम मना कर दिया था। उनका कहना था कि बायोपिक एक महान इंसान की बननी चाहिए जिसने अपने जीवन में देश के लिए कुछ किया हो।