बॉलीवुड की हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस दिशा पटानी हमेशा से ही सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों वह अपनी फिल्म ‘भारत’ को लेकर खास सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक इंटरव्यू के दौरान दिशा ने अपने करियर के बारे में कई बातें शेयर की हैं।

दिशा पटानी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म एमएस धोनी से की थी। इस फिल्म को करने के बाद ही वह छा गई थीं। दिशा का नाम बॉलीवुड की तेजी से उभरती हुई सफल हिरोइनों में शुमार किया जाता है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दिशा ने अपने करियर के बारे में कई बातें शेयर की हैं। दिशा ने बताया कि वो अपने करियर को लेकर अपने बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ से कितनी सलाह लेती हैं।

दरअसल इंटरव्यू के दौरान दिशा से पूछा गया था कि, टाइगर श्रॉफ फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं, तो क्या वो कभी टाइगर से अपने करियर को लेकर कोई एडवाइस लेती हैं?  इस सवाल का जवाब देते हुए दिशा ने कहा कि, उनकी जिंदगी और फिल्मों से जुड़ा हर फैसला वो खुद लेती हैं।

दिशा ने कहा, 'जिंदगी में मैंने जो भी फैसले लिए हैं, वो सब मेरे हैं। जब आप किसी फिल्म या प्रोजेक्ट से जुड़ते हो तो वो सभी आपकी कमिटमेंट होती है। आपको दिन और रात कभी भी काम करना पड़ सकता है, आपको इस बात का ध्यान रखना होता है। आप जो कर रहे हैं अगर वही आपको पसंद नहीं है, तो यह बहुत मुश्किल होता है।'

बात करें दिशा और टाइगर के रिलेशनशिप की तो वह किसी से छिपे नहीं हैं। हालांकि दोनों ने कभी भी इस बात को पब्लिकली अनाउंस नहीं किया है कि ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।