यह फिल्म तीन भाषाओं में रिलीज की गई है और कुल मिला कर इसका कलेक्शन अब तक 200 करोड़ पार हो चिका है। 

भारत की सबसे महंगे बजट वाली फिल्म ‘2.0’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म को रिलीज हुए तीन दीन हो चुके हैं और जैसे की आपको यह पता ही है कि यह फिल्म अब तक की सबसे महंगी फिल्म है तो ऐसे में यह जानना भी जरूरी है कि क्या फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा रही है कि नहीं?

फिल्म 29 नबंवर को रिलीज हुई थी और अब तक हिन्दी वर्जन ने तीन दिन में 63.25 करोड़ की कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके यह जानकारी शेयर की। तरण ने अपने ट्वीट में लिखा है कि फिल्म ने तीसरे दिन शुक्रवार के मुकाबले 23.46 फीसदी ज्यादा कलेक्शन किया है। उन्होंने आगे लिखा कि चौथे दिन यानी रविवार को फिल्म के कलेक्शन में और ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है।

Scroll to load tweet…

बता दें यह फिल्म तीन भाषाओं में रिलीज की गई है और कुल मिला कर इसका कलेक्शन अब तक 200 करोड़ पार हो चिका है।

अक्षय कुमार और रजनीकांत की इस फिल्म का बजट 543 करोड़ रुपए है। फिल्म ने रिलीज होने के पहले ही करीब 300 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई कर ली थी। इसमें करीब 120 करोड़ रुपए एडवांस बुकिंग के थे। फिल्म में अभिनेत्री एमी जैक्सन भी है जो एक रोबोट का किरदार निभा रहीं हैं।