1.) फिल्म ‘2.0’ भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। यह फिल्म 543 करोड़ रुपये में बन कर तैयार हुई है।

2) यह फिल्म 2010 में आई ‘रोबोट’ फिल्म का दूसरा पार्ट है।

3) इस फिल्म को तमिल और हिंदी में शूट किया है। कूल मिला कर इसे 12 अन्य भाषाओं में डब कर के प्रदर्शित किया जाएगा।

4) फिल्म की रिलीज डेट कई बार बदली गई है। सबसे पहले 18 अक्टोबर 2017 फिर 25 जनवरी 2018, 14 अप्रैल 2018, 27 अप्रैल 2018 को इसे रिलीज करने की घोषणा की गई थी। लेकिन अंत में इसे 29 नवम्बर 2018 में रिलीज होने की तारीख पक्की की गई।

5) स्पेशल इफेक्ट्स के कारण फिल्म बनने में देरी हुई और लागत भी बढ़ी। सीजीआई (कम्प्यूटर जनरेटेड इमेजरी) का काम जिस अमेरिकन कंपनी को सौंपा गया था उसका दिवाला निकल गया। बाद में यह काम दूसरी कंपनी को सौंपा गया।

6) फिल्म में विलेन की भूमिका निभाने के लिए कलाकार ढूंढन में भी लंबा समय लग गया था। 

7) अक्षय विलेन के लिए निर्मातोओं की पहली पसंद नहीं थे। अक्षय से पहले निर्देशक शंकर ने यह रोल कमल हासन, आमिर खान, विक्रम, अर्नाल्ड श्वार्जनेगर, रितिक रोशन और नील नितिन मुकेश को ऑफर किया था, लेकिन बात नहीं बनी। 

8) अक्षय कुमार को मेकअप करने में तीन और मेकअप उतारने में एक घंटा लगता था। इस दौरान उन्होंने कई फिल्में देख डाली।

9) फिल्म की शूटिंग 16 दिसम्बर 2015 से शुरू हुई थी, जिसमें रजनीकांत ने हिस्सा लिया था। अक्षय कुमार ने मार्च 2016 से शूटिंग करना शुरू की।

10) अक्षय कुमार ने इस फिल्म में फिस 45 करोड़ रुपये ली है।

11) 2.0 में रजनीकांत के पांच किरदार हैं। वह वैज्ञानिक, खलनायक, रोबोट और दो बौनों के किरदार फिल्म में निभा रहे हैं। अक्षय कुमार का भी फिल्म में अनोखा रोल है। वह विलेन बने हैं और उनके 12 लुक्स हैं।