कैलाश खेर ने शहीद की पत्नी विजयलक्ष्मी और पिता रमायन मौर्य को 5-5 लाख रुपये का चेक भी प्रदान किया।
पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार वालों के लिए पूरे भारत के लोग मदद पहुंचा रहे हैं। आम जनता के समेत सेलिब्रिटी भी शहीद जवानों के परिवार की मदद करने से पीछे नहीं हैं। मशहूर गायक कैलाश खेर बीते रविवार को शहीद विजय कुमार मौर्य के गांव छपिया जयदेव पहुंचे। घरवालों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और विजय कुमार की शहादत को नमन किया।
इस दौरान कैलाश खेर ने शहीद की पत्नी विजयलक्ष्मी और पिता रमायन मौर्य को 5-5 लाख रुपये का चेक भी प्रदान किया। करीब आधे घंटे परिजनों के बीच रहे कैलाश खेर ने शहीद को गीतों से श्रद्धांजलि दी। कहा कि विजय जैसे सपूतों पर हमें गर्व है। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।
देवरिया महोत्सव में शामिल होने आए कैलाश खेर ने शनिवार की शाम अपने कार्यक्रम को रोक दिया था। रविवार की दोपहर बाद वह सीधे शहीद विजय कुमार के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे। दरवाजे पर रखी शहीद की प्रतिमा को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पिता और पत्नी से मिलकर अपनी ओर से 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक दिया। उन्होंने पिता को ढांढस बंधाते हुए कहा कि आपने ऐसा लाल पैदा किया, जो देश के काम आया। आपका बेटा मरा नहीं, अमर हुआ है।
पत्नी विजयलक्ष्मी के आंसू पोंछते हुए कैलाश खेर ने धैर्य के साथ परिवार की जिम्मेदारी संभालने को प्रेरित किया। बच्ची का अच्छे ढंग से पालन पोषण करें। अच्छी शिक्षा और संस्कार दें। जो आपने कमा लिया, उसका कोई मोल नहीं। कहा कि मां का कर्ज सिर्फ सैनिक ही चुका पाता है। विजय देश के लिए बलिदान देकर अमर हो गए। वह धन्य हैं, जो उनका जीवन देश के काम आया। ऐसे वीर सपूतों को देश की जनता सलाम करती है। दोहे के माध्यम शहीद की पत्नी विजयलक्ष्मी को ढांढस बंधाते हुए कहा कि गई-गई को जाने दे, रई-रई को थाम...। 'विजय की 'विजय हो विजय करा दो, पूरे गांव का उद्धार करा दो।
Last Updated Feb 18, 2019, 10:29 AM IST