सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस द्वारा शेयर किया गया एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में बंदर नजर आ रहा है जो कि एक्ट्रेस के कमरे में घुस कर काफी उत्पात मचा रहा है। 

जानवरों को लेकर अक्सर सेलिब्रिटिज में प्यार देखा गया है। लेकिन एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा के घर में जब बंदर ने बिन बुलाए दस्तक दे दी तो कुछ ऐसा हुआ जिसे देख एक्ट्रेस हैरान हैं।

एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस दौरान का वीडियो शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि बंदर ने कमरे में घुस कर काफी उत्पात मचाया है। बंदर ने वहां मौजूद चीजों के साथ छेड़छाड़ कर कमरे को तहस नहस कर दिया। एक्ट्रेस ने इस पूरी घटना का वीडियो शूट किया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर ने पूरे कमरें में चीजों को इधर उधर फेंक रखा है। वहीं वीडियो में बंदर फल खाता हुआ भी नजर आ रहा है। वहीं फल खाने और कमरे में सारा सामान फैला कर वहां से चला जाता है।

View post on Instagram

एक्ट्रेस ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, #ठग लाइफ।।। वह एकदम सुबह मेरे कमरे में आया और बिना सुबह का नाश्ता किए जाने से इनकार कर दिया।।। नाश्ता करने के बाद उसने मेरे बेड पर आराम किया और सोया।

बता दें यह एक्ट्रेस अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं। साल 2017 में सौंदर्या ने फिल्म 'रांची डायरीज' की थीं। इस फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, हिमांश कोहली और जिमी शेरगिल जैसे स्टार्स मौजूद थे।