लेखक-निर्देशक विनता नंदा ने रविवार को कहा कि एक बार फिर सारी जवाबदेही मेरे ऊपर आ गई है। करीब दो दशक पहले हुई घटना में जो कुछ भी हुआ उसकी जांच में सहयोग के लिए मैं अपना चिकित्सकीय जांच कराऊं।  

विनता नंदा ने 19 अक्टूबर को पुलिस में आलोक नाथ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि 19 साल पहले उनके टीवी सीरियल ‘‘तारा’’ की शूटिंग के दौरान आलोक नाथ ने कथित रूप से उनका यौन उत्पीड़न किया था।  

मंगलवार को उपनगर अंधेरी में ओशिवारा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। आलोक नाथ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया है।  

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्हें मुझे फोन करने और यह कहने में तीन सप्ताह का वक्त लग गया कि हां हम प्राथमिकी दर्ज कर रहे हैं। पिछले सप्ताह प्राथमिकी दर्ज हुई है। प्राथमिकी दर्ज करने के साथ अब फिर से जवादेही मेरे ऊपर आ गई है जबकि आम तौर पर प्राथमिकी के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए था।’’ 

नंदा ने कहा, ‘‘20 साल बाद अब मुझे शारीरिक चिकित्सकीय जांच के लिये जाना होगा। आज ही मैंने अखबार में पढ़ा कि मुझे चिकित्सकीय जांच करानी होगी और तभी वे मामले में आगे की प्रक्रिया कर पायेंगे।’’ 

यहां ‘वी द वुमेन’ नामक कार्यक्रम में ‘आफ्टर द मी टू रिवॉल्यूशन, व्हाट नेक्स्ट?’ (मी टू क्रांति के बाद अब आगे क्या?) विषय पर एक पैनल चर्चा के दौरान पत्रकार बरखा दत्त से बातचीत में लेखक ने ये बातें कहीं।