स्टार भारत चैनल पर एकसीरियल आता है जिसका नाम जीजी मां हैं। यह सीरियल औरों से अलग हैं और इसको अलग बनाती हैसीरियलमें काम कर रही एक मोहतरमा। इस मोहतरमा की अद्भुत बात यह है की यह साड़ी के मैचिंग का सिंदूर लगाती हैं जी हां जैसे की हरी साड़ी के साथ हरा सिंदूर और नीली साड़ी के साथ नीला सिंदूर ।

यह हर एपिसोड में इसी तरह के लूक में नज़र आती हैं। यहीं चीज़ इस सीरियल को और सीरियलों से अलग बनाता हैं।

यह महिला केवल सीरियल में ही नहीं बल्की कई बार प्रोमोज में भी इसी अवतार में देखी गयी हैं। अब सवाल यह उठता है की क्या यह रंग बिरंगे सिंदूर लगाना भारतीय परंपरा के हिसाब से सही है? सिंदूर एक विवाहिता के सुहाग का प्रतीक होता है जो लाल, नारंगी या गेरुआ आदि रंगों के परिवार का होता। लेकिन इन महिला नें काले रंग तक का सिंदूर लगाया हैं।