शो में अजय ने करण को कुछ ऐसा कह दिया कि काजोल गुस्सा हो गई और गाली तक दे डाली।

करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में तमाम बॉलीवुड के सितारें आते हैं और करण के पूछे गए सवालों के जवाब देते हैं। हाल ही में शो में काजोल और अजय देवगन शो में पहुंचे थे। इस दौरान बहुत हंसी मजाक हुआ और दोनों मिया बीवी के बीच छगड़ा भी हुआ। 

यह पहले दफा है जब कोजोल और देवगन एक साथ शो में पहुंचे थे। शो में काजोल और अजय की जबरदस्त कैमेस्ट्री नजर आई और दोनों ने एक दूसरे के कई सीक्रेट्स भी बताए। लेकिन शो में अजय ने करण को कुछ ऐसा कह दिया कि काजोल गुस्सा हो गई और गाली तक दे डाली। यहां तक की काजोल और कुछ भी बोलने वाली थी लेकिन करण ने उन्हें रोक लिया।   

Scroll to load tweet…

दरअसल हुआ यूं कि शो में करण अजय से रैपिड सवाल पूछ रहे थे। इस दौरान करण ने अजय से पूछा कि उन्हें काजोल की जोड़ी किसके साथ सबसे ज्यादा अच्छी लगती है? इसके जवाब में अजय ने एक और सवाल पूछा कि बतौर मां-बेटा या कपल। अजय के इस रिएक्शन से काजोल चिड़ गईं और उन्होंने अजय देवगन को गाली तक दे डाली।