एकता के बर्थ डे के मौके पर उनके फैंस से लेकर बॉलीवुड सितारों तक उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे विश कर रहे हैं। इसी बीच एकता की खास दोस्त स्मृति ईरानी ने भी उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है।

टीवी की फेमस प्रोड्यूसर डायरेक्टर एकता कपूर का आज जन्मदिन है। एकता कपूर आज 44 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 7 जून 1975 में मुंबई में हुआ था। एकता टीवी की दुनिया की जानी मानी प्रोड्यूसर डायरेक्टर हैं। जब वो सिर्फ 19 साल की थीं तब से उन्होंने इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था। 

एकता के बर्थ डे के मौके पर उनके फैंस से लेकर बॉलीवुड सितारों तक उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे विश कर रहे हैं। इसी बीच एकता की खास दोस्त स्मृति ईरानी ने भी उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है।

स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर एकता की फोटो शेयर करते हुए लिखा,’ अपनी मुस्कुराहट के साथ तुमने हमारे जीवन को जगमगाए रखा है। तुम्हारा साथ हमें हमेशा ही मजबूत रखता हैं, फिर चाहे कोई भी जंग क्यों ना फेस करनी हो। तुम्हें हमेशा से इस बात का विश्वास रहा है कि वक्त हर घाव को ठीक कर देता है और समय ही न्याय करने में मदद करता है। भगवान हमेशा आपके साथ रहा है। हमारे ईरानी परिवार के पास आपको बयां करने के लिए शब्द ही नहीं है।

View post on Instagram

आपको बता दें कि एकता ने ही स्मृति ईरानी को छोटे परदे पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल से लांच किया था। हालांकि स्मृति ईरानी बाद में राजनीति में आकर छोटे परदे से दूर हो गई। हालांकि आज वह केंद्रीय मंत्री के पद पर हैं। लेकिन एकता के साथ उनकी आज भी अच्छी बॉन्डिंग है।देखिए कुछ तस्वीरें-