अभी हाल ही में सलमान खान और कैटरीना कैफ ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपनी फिल्म ‘भारत’ की प्रमोशन करने पहुंचे थे। इन दोनों को शो में देख दर्शक बहुत खुश हुए लेकिन फैंस इस उम्मीद में भी थे कि शो में सुनील ग्रोवर भी आएंगे। क्योंकि सुनील भी ‘भारत’ फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ।
सुपरस्टार सलमान खान और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी फिल्म ‘भारत’ को लेकर लंबे समय से चर्चा में हैं। फैंस को फिल्म देखना का बेसब्री से इंतजार है, जो कि 5 जून को खत्म होने वाला है।
'भारत' 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और ऐसे में फिल्म के दोनों लीड ऐक्टर्स इन दिनों लगातार प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में सलमान और कैटरीना 'द कपिल शर्मा शो' पर पहुंचे।
हालांकि फिल्म में सलमान और कैटरीना के अलावा भी कई बॉलीवुड सितारें नजर आने वाले हैं। लेकिन शो में सिर्फ सलमान और कैटरीना ही पहुंचे थे, लेकिन फैंस को शो में इन दोनों के साथ एक और कलाकार की आने की उम्मीद थी। और वो है सुनील ग्रोवर, क्योंकि सुनील भी 'भारत' फिल्म में नजर आने वाले हैं। ऐसे में सभी फैंस चाहते थे कि वह भी फिल्म की प्रमोशन करने कपिल के शो में आएं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
कपिल के शो पर सुनील क्यों नहीं पहुंचे, इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'मेरा जाना कुछ ऐसा जरूरी भी नहीं था। जिस फिल्म में सलमान खान हैं, कटरीना कैफ हैं तो मुझे नहीं लगता कि आपको प्रमोशन के लिए और किसी एलिमेंट की जरूरत है। फिर मेरा मन नहीं किया जाने का तो मैं नहीं गया।'
सुनील से यह भी पूछा गया कि वह आगे कभी कपिल के साथ काम करेंगे, इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि कई बार किस्मत होती है कि आपका साथ किसी प्रॉजेक्ट में किसी पॉइंट तक होता है। ईश्वर ने चाहा तो जरूर कभी न कभी काम करेंगे। भाग्य होता है... कुछ चीजें हो गईं, खूबसूरत चीजें हैं... मुझे इतनी पहचाना मिली, इतना प्यार मिला, इतना टाइम बिताया। वह तो बहुत-बहुत खूबसूरत यादें हैं जो मेरे साथ हमेशा रहेंगी।'
बात करें 'भारत' की तो फिल्म में सलमान, कटरीना और सुनील के अलावा तब्बू, दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।