सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के टीजर से ही दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार था, अब फैंस का इंतजार थोड़ा कम हो गया है क्योंकि फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के टीजर से ही दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार था, अब फैंस का इंतजार थोड़ा कम हो गया है क्योंकि फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
ट्रेलर में विक्की कौशल को देखकर यह साफ नजर आ रहा है कि उन्होंने फिल्म में जबर्दस्त एक्टिंग की है। ट्रेलर विक्की के साथ-साथ अभिनेत्री यामी गौतम भी दिखाई दी जो कि एक पुलिस अफसर का रोल निभा रही हैं।
URI फिल्म सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी आधारित है। फिल्म के कई डॉयलाग हैं जो काफी दमदार हैं। 2 मिनट 24 सेकेंड का ट्रेलर देशभक्ति का जज्बा जगाता है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के नापाक इरादों को असफल करने में शहीद हुए जवानों के परिवारों का दर्द भी बखूबी दिखाया गया है।
फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है:
यह फिल्म 2 साल पहले हुए कश्मीर के उरी इलाके के आर्मी बेस कैंप पर हुए अटैक पर आधारित है। इस आतंकी हमले में हमारे देश के 19 जवान शहीद हो गए थे। जवानों की शहादत के बाद देशभर से बदले की कार्रवाई करने की मांग होने लगी थी। उरी हमले के कुछ दिनों बाद 28-29 सितंबर की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नियंत्रण वाले कश्मीर में एक बड़ा ऑपरेशन चलाकर आतंकियों के ट्रेनिंग सेन्टर और लॉन्चिंग पैड तबाह किए थे। नियंत्रण रेखा के बाहर इस जांबाज कार्रवाई में पाकिस्तान को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा था।
बाद में भारतीय सेना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीमा पर हुए सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी दी थी। स्ट्राइक से जुड़े वीडियो भी सामने आए थे।
यह फिल्म 11 जनवरी 2019 को रिलीज होगी।
Last Updated Dec 5, 2018, 3:21 PM IST