भारत को मिले 8 लड़ाकू अपाचे हेलीकॉप्टर, जानिए क्या है इसकी खासियतें
भारतीय वायुसेना की ताकत मे जबरदस्त इजाफा हो गया है। वायुसेना के बेड़े में आठ अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर शामिल हो गए हैं। इससे भारतीय वायुसेना और भी घातक हो जाएगी। आईए आपको बताते हैं क्या है अपाचे की खासियतें-
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
113
)
अपाचे हेलीकॉप्टर को उड़ाने के लिए दो पायलटों का होना जरूरी है।
अपाचे हेलीकॉप्टर को उड़ाने के लिए दो पायलटों का होना जरूरी है।
213
अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर करीब 16 फुट ऊंचा और 18 फुट चौड़ा है।
अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर करीब 16 फुट ऊंचा और 18 फुट चौड़ा है।
313
भारतीय वायुसेना में अपाचे पहला ऐसा हेलीकॉप्टर है जो मुख्य रूप से हमला करने का काम करेगा।
भारतीय वायुसेना में अपाचे पहला ऐसा हेलीकॉप्टर है जो मुख्य रूप से हमला करने का काम करेगा।
413
अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर दुश्मन की किलेबंदी को भेदकर और उसकी सीमा में घुसकर हमला करने में सक्षम है।
अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर दुश्मन की किलेबंदी को भेदकर और उसकी सीमा में घुसकर हमला करने में सक्षम है।
513
यह हेलिकॉप्टर 300 किमी प्रति घंटा उड़ सकता है और एजीएम-114 हेलिफायर मिसाइल से लैस है।
यह हेलिकॉप्टर 300 किमी प्रति घंटा उड़ सकता है और एजीएम-114 हेलिफायर मिसाइल से लैस है।
613
ये अपाचे हेलीकॉप्टर्स दिन रात और किसी भी मौसम में ऑपरेशन कर सकते हैं।
ये अपाचे हेलीकॉप्टर्स दिन रात और किसी भी मौसम में ऑपरेशन कर सकते हैं।
713
अपाचे एक बार में पौने तीन घंटे तक उड़ सकता है।
अपाचे एक बार में पौने तीन घंटे तक उड़ सकता है।
813
अपाचे हेलीकॉप्टर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे रडार पर पकड़ना मुश्किल हो सकता है।
अपाचे हेलीकॉप्टर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे रडार पर पकड़ना मुश्किल हो सकता है।
913
हेलीकॉप्टर में लगे रायफल में एक बार में 30 एमएम की 1,200 गोलियां भरी जा सकती हैं।
हेलीकॉप्टर में लगे रायफल में एक बार में 30 एमएम की 1,200 गोलियां भरी जा सकती हैं।
1013
अपाचे में 16 एंटी टैंक मिसाइल छोड़ने की क्षमता है।
अपाचे में 16 एंटी टैंक मिसाइल छोड़ने की क्षमता है।
1113
अपाचे हेलीकॉप्टर करीब 300 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से उड़ान भर सकता है और दुश्मन के इलाके में जाकर ये अपने टार्गेट को आसानी से खत्म कर सकता है।
अपाचे हेलीकॉप्टर करीब 300 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से उड़ान भर सकता है और दुश्मन के इलाके में जाकर ये अपने टार्गेट को आसानी से खत्म कर सकता है।
1213
इससे दुश्मन के आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप से टैंक तक तबाह किये जा सकते है. इसका निशाना अचूक माना जाता है
इससे दुश्मन के आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप से टैंक तक तबाह किये जा सकते है. इसका निशाना अचूक माना जाता है
1313
यह हेलिकॉप्टर 365 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ सकता है। इसमें एजीएम-114 हेलिफायर मिसाइल भी तैनात होती है।
यह हेलिकॉप्टर 365 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ सकता है। इसमें एजीएम-114 हेलिफायर मिसाइल भी तैनात होती है।