Ayodhya Airport: अयोध्या कल्चर के स्वरूप में एयरपोर्ट-देखें उद्घाटन के पहले तस्वीरें
First Published Dec 28, 2023, 8:05 PM IST
अयोध्या: पीएम नरेंद्र मोदी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह (22 जनवरी) से पहले शनिवार को अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अयोध्या धाम जंक्शन का उद्घाटन करेंगे। दोनों ही (एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन) निर्माण भव्य राम मंदिर से प्रेरित दिखती है, उनमें अयोध्या के कल्चर की झलक दिखाई देती है।
शनिवार को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा का उद्घाटन शनिवार को होगा। हालांकि एयरपोर्ट से कॉमर्शियल उड़ानें 6 जनवरी से शुरू होंगी। अयोध्या से दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई के लिए उड़ानों की घोषणा हो गई हैं। इंडिगो एयरलाइंस ने इनकी तिथिया भी घोषित कर दी हैं।
देश के बड़े शहरों के लिए शुरु होंगी उड़ानें
अयोध्या एयरपोर्ट से कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे देश के प्रमुख शहरों से भी उड़ानें शुरु होंगी। उम्मीद जताई जा रही है कि हवाई सेवा शुरु होने के बाद श्रद्धालु अयोध्या की यात्रा आसानी से कर सकेंगे।
इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में डेवलप
सीएम योगी ने कहा था कि शुरुआत में 178 एकड़ में फैली हवाई पट्टी अयोध्या में थी। पर अब इसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में डेवलप किया जा रहा है।
अयोध्या को हजारो करोड़ परियोजनाओं की सौगात
पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे के दौरान एयरपोर्ट का उद्घाटन तो करेंगे ही साथ ही अयोध्या को हजारो करोड़ की परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।
50 हजार स्क्वायर फीट में फैला होगा एयरपोर्ट
पहले चरण में एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई भले ही 220 मीटर हो। पर दूसरे चरण में इसकी लंबाई बढ़कर 3700 मीटर होगी। 50 हजार स्क्वायर फीट में एयरपोर्ट फैला होगा।
22 जनवरी को 100 जहाज उतरने की संभावना
रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान अयोध्या एयरपोर्ट पर करीबन 100 जहाज उतरने की संभावना जताई जा रही है। बोइंग 787, एयरबस 319 और एयरबस 320 भी उतर सकते हैं।
रेलवे स्टेशन में भी मंदिर निर्माण की झलक
अब अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है। 430 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस स्टेशन में 100,000 पैसेंजर कैपेसिटी है।
11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
पीएम मोदी अयोध्या को विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 11,100 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उपहार देंगे।