comscore

Ayodhya Airport: अयोध्या कल्चर के स्वरूप में एयरपोर्ट-देखें उद्घाटन के पहले तस्‍वीरें

First Published Dec 28, 2023, 8:05 PM IST

अयोध्या: पीएम नरेंद्र मोदी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह (22 जनवरी) से पहले शनिवार को अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अयोध्या धाम जंक्शन का उद्घाटन करेंगे। दोनों ही (एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन) निर्माण भव्य राम मंदिर से प्रेरित दिखती है, उनमें अयोध्या के कल्चर की झलक दिखाई देती है। 

loader