बिनव्याही ब्रूना अब्दुल्ला ने कराया बेबी बंप फोटोशूट, सोशल मीडिया में मचा रहा है सनसनी
फिल्म अभिनेत्री और सुपर मॉडल ब्रूना अब्दुल्ला जल्द ही मां बनने वाली है। हालांकि अभी तक ब्रूना ने शादी नहीं की है। अपने होने वाले बच्चे के लिए ब्रूना ने बेबी बंप फोटोशूट कराया है। जो आजकल सोशल मीडिया में छाया हुआ है। ब्रूना के सोशल मीडिया में काफी प्रशंसक है। ब्रूना एक सुपर मॉडल है और टीवी के मशहूर सीरियल खतरों के खिलाड़ी में नजर आ चुकी हैं। अपनी हॉट और सेक्सी फोटोज के लिए ब्रूना अकरस सोशल मीडिया में छाई रहती हैं। वह रिलेशन में हैं।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
111
)
ब्रूना अब्दुल्ला ने बेबी बंप के साथ खास फोटोशूट कराया है।
ब्रूना अब्दुल्ला ने बेबी बंप के साथ खास फोटोशूट कराया है।
211
ब्रूना ने बताया कि उनकी प्रेग्नेंसी का 38वां हफ्ता चल रहा है।
ब्रूना ने बताया कि उनकी प्रेग्नेंसी का 38वां हफ्ता चल रहा है।
311
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल ब्रूना जल्द ही बच्चे को जन्म देने वाली हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल ब्रूना जल्द ही बच्चे को जन्म देने वाली हैं।
411
ब्रूना बगैर शादी के मां बन रही हैं।
ब्रूना बगैर शादी के मां बन रही हैं।
511
इन फोटोज को उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
इन फोटोज को उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
611
इन तस्वीरों में ब्रूना बेहद सुंदर और सेक्सी लग रही हैं।
इन तस्वीरों में ब्रूना बेहद सुंदर और सेक्सी लग रही हैं।
711
ब्रूना ने जुलाई 2018 में अपने बॉयफ्रेंड के साथ सगाई की थी।
ब्रूना ने जुलाई 2018 में अपने बॉयफ्रेंड के साथ सगाई की थी।
811
शादी से पहले बच्चे को जन्म देने के कारण ब्रूना काफी सुर्खियों में हैं।
शादी से पहले बच्चे को जन्म देने के कारण ब्रूना काफी सुर्खियों में हैं।
911
आजकल वह प्रेग्नेंसी को इंजॉय कर रही हैं।
आजकल वह प्रेग्नेंसी को इंजॉय कर रही हैं।
1011
ब्रूना स्टंट रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' की कंटेस्टेंट रह चुकीं हैं।
ब्रूना स्टंट रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' की कंटेस्टेंट रह चुकीं हैं।
1111
ब्रूना एक सुपरमॉडल तो हैं ही साथ ही वो कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
ब्रूना एक सुपरमॉडल तो हैं ही साथ ही वो कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।