देश के फेमस इंडस्ट्रिएलिस्ट मुकेश अंबानी के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है। मुकेश के बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट (Anant Ambani Radhika Merchant)  से होने वाली है। कपल की शादी में देश-दुनिया के VIP गेस्ट शामिल होंगे।

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Guest List: देश के फेमस बिजनेस मैन मुकेश अंबानी के बेटे की शादी की चर्चा हर जगह हो रही है। मार्च में शुरू होने वाले प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। लाइमलाइट में आ चुकी अनंत और राधिका की शादी के बारे में हर कोई जानना चाहता है। जल्द ही दोनों की शादी के फंक्शन शुरू होने वाले हैं। इसी बीच अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने वाले गेस्ट की लिस्ट सामने आ चुकी है। 

ये इंटरनेशनल गेस्ट शादी में होंगे शामिल

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई को देशभर के लोगों ने देखा था। जब सगाई इतनी शानदार तरीके से हुई तो शादी की भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है। टाइम्स नाऊ की ओर अनंत और राधिका की शादी में आने वाले मेहमानों की लिस्ट जारी की गई है। शादी में तमाम बड़ी हस्तियां जैसे कि फेमस बिजनेस मैन और माइक्रोसॉफ्ट फाउंडर बिल गेट्स, फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग, मॉर्गन स्टेनली के सीईओ टेड पिक, डिज्नी सीईओ बॉब इगर, ब्लैक रॉक सीईओ लैरी फिंक, बैंक ऑफ अमेरिका चेयरमैन ब्रिएन थोमस मोएनिहान, एडॉब सीईओ शांतनू नारायन आदि शामिल होंगे।

अंबानी रेसिडेंस में हुई थी अनंत की सगाई

View post on Instagram

कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद अनंत और राधिका ने राजस्थान में श्रीनाथजी मंदिर में वेडिंग रिंग एक्सचेंज की थी। उसके बाद अंबानी रेसिडेंस में ऑफिशयल इंगेजमेंट का कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड कपल्स भी शामिल हुए थे। गुजरात के जामनगर में कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन 16 फरवरी से शुरू हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि प्री-वेडिंग के अन्य फंक्शन 1 से 3 मार्च के बीच होंगे।12 जुलाई को मुबंई में दोनों की शादी होगी।

ये भी पढ़ें:अब मिलेगा रॉयल लुक, कैरी करें Isha Ambani की ट्रेंडी जूलरी...

सास-ननद के आगे फीकी पड़ी बहुएं! चांद सी लगी Nita Ambani...