मुंबई की देविता सराफ न केवल एक सफल बिजनेसवुमन हैं, बल्कि वह उन लाखों महिलाओं के लिए एक प्रेरणास्त्रोत हैं, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रही हैं। 24 की उम्र में बिजनेस शुरू करने वाली देविका आज 3000 करोड़ के साम्राज्य की मालकिन हैं। उन्होंने न केवल अपने परिवार की व्यापारिक विरासत को आगे बढ़ाया, बल्कि अपनी खुद की पहचान बनाई। हुरुन इंडिया ने उन्हें देश की सबसे अमीर सेल्फमेड ​बिजनेसवुमन घोषित किया है। 

बचपन से सीखें बिजनेस के गुर

देविता के पिता राजकुमार सराफ की गिनती मुंबई के बड़े कारोबारियों में होती है। वह जेनिथ कंप्यूटर्स के चेयरमैन थे और बचपन से ही अपनी बेटी को कारोबार के गुर सिखाने लगे थे। यह पिता के बिजनेस का प्रभाव और परिवार का कारोबारी माहौल ही था कि देविता में बिजनेस के प्रति एक गहरी समझ विकसित हुई। लेकिन उनका सपना सिर्फ अपने पिता के पदचिन्हों पर चलना नहीं था, बल्कि अपनी खुद की पहचान बनानी थी।

शुरुआत से ही बड़ा सोचने का जुनून

देविता अमेरिका में पढ़ीं। यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया से डिग्री लेने के अलावा हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से भी ऑनलाइन प्रोग्राम मैनेजमेंट का कोर्स किया। मात्र 21 साल की उम्र में उन्होंने जेनिथ कंप्यूटर्स के मार्केटिंग डायरेक्टर की कुर्सी संभाली। लेकिन उनका दिल कहीं और था। उन्हें अपने पिता की कंपनी में भले ही ऊंचा पद मिला था, लेकिन उनका सपना और बड़ा था।

24 साल की उम्र में शुरू किया नया बिजनेस

2006 में, सिर्फ 24 साल की उम्र में, देविता ने कुछ नया करने की ठानी। उन्होंने अपने दम पर एक नया बिजनेस शुरू किया–वू टेलीविजंस। यह वो समय था जब भारत में महंगे और प्रीमियम टेलीविज़न का बाजार बिल्कुल नया था। लेकिन देविता को अपने आइडिया पर भरोसा था। उन्होंने बेहतरीन टेक्नोलॉजी के साथ ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने पर फोकस किया, और धीरे-धीरे उनका ब्रांड वू टेलीविज़न भारतीय बाजार में अपनी पहचान बनाने लगा।

वू टेलीविजन को बनाया भारतीय मार्केट का ब्रांड

2012 में जब वू टेलीविज़न ने अपना 84 इंच का टीवी लॉन्च किया, तो यह भारतीय टेक्नोलॉजी बाजार के लिए एक बड़ी सफलता थी। इस टीवी में न केवल बेहतरीन स्क्रीन और विज़ुअल्स थे, बल्कि यह टीवी और कंप्यूटर दोनों का काम करता था। यह एक प्रीमियम ब्रांड बनने की दिशा में वू टेलीविज़न का सबसे बड़ा कदम था। और यह सब संभव हुआ देविता सराफ के जज्बे, उनके विज़न और उनकी कड़ी मेहनत की वजह से। हुरुन इंडिया 2024 की रिपोर्ट में देविता सराफ को 3,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ भारत की सबसे अमीर सेल्फमेड महिला उद्यमी बताया गया है।

ये भी पढें-मजदूर से करोड़पति: 80 रुपये से 8 करोड़ तक, सातवीं पास की ऐसे पलटी किस्मत..