जयपुर. 6 साल की उम्र में जयपुर की मदीहा ने वह कर दिखाया जिसे देखकर उनके मां-बाप और रिश्तेदार तो खुश हैं ही पूरे जिले के लोगों पर गर्व कर रहे हैं। दरअसल मदीहा ने ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल जीता और इसके लिए उनकी तारीफ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी की माय नेशन हिंदी से मदीहा के पिता मोहम्मद आवेज़ ने बातें शेयर की।

मदीहा को है सिंगिंग का शौक

जयपुर की मदीहा आवेज़ ने थर्ड ताइक्वांडो कंपटीशन में गोल्ड मेडल हासिल किया। दरअसल राजस्थान के खेलो इंडिया केंद्रों  के उद्घाटन समारोह में ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मदीहा ने हिस्सा लिया मदीहा अभी सिर्फ  6 साल की हैं। क्लास फर्स्ट में वह पढ़ती हैं। उनके पिता मोहम्मद आवेज़ चार्टर्ड अकाउंटेंट है। मां समरीन आवेज़ हाउसवाइफ है जबकि उनका भाई हादी आवेज़ थर्ड क्लास में है। मदीहा को सिंगिंग और स्पोर्ट्स का शुरू से शौक रहा है। और वह काफी एक्टिव है। ऐसे में उनके भाई हादी के बास्केटबॉल कोच ने मदीहा के पिता से मदीहा को ताइक्वांडो क्लास देने की राय दिया।

 

 

क्लास के साथ दो घंटा ताइक्वांडो की लेती हैं ट्रेनिंग

मदीहा स्कूल जाती हैं और शाम में 2 घंटा ताइक्वांडो की प्रैक्टिस करती है। उनके पिता ने बताया कि मदीहा को डांस करने का बहुत शौक है। पढ़ाई में भी वो काफी तेज हैं, मार्च से वो ताइक्वांडो की प्रैक्टिस कर रही हैं। उनके पिता कहते हैं काफी छोटी बच्ची है मेरी, ऐसे में  स्कूल जाती है थक जाती है, लौट कर आती है तो होमवर्क भी करना पड़ता है, स्कूल के तमाम काम  होते हैं इन सब के बावजूद 4 से 6 उसकी ताइक्वांडो क्लास होती है जिसमें वह पूरे जोश के साथ जाती है और हिस्सा लेती है। महज 5 महीने में वह स्टेट चैंपियन हो जाएगी अंडर सिक्स में ऐसा शायद उसने भी ना सोचा होगा। 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया मदीहा की तारीफ

मदीहा के पिता कहते हैं जब मंत्री अनुराग ठाकुर मदीहा से मिले तो उन्होंने मदीहा की तारीफ की और मेरी बच्ची को इंस्पिरेशन दिया कि वह इसी तरह ताइक्वांडो खेलती रहे ताकि नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर देश का नाम रोशन करें। आगे चलकर मदीहा पायलट बनना चाहती हैं। मदीहा की मम्मी कहती हैं मेरी बेटी ऑलराउंडर है, पढ़ाई लिखाई स्पोर्ट्स के अलावा दीनी तालीम भी अच्छे से हासिल करती है। 

 

ये भी पढ़े 

Exclusive: डांस, क्राफ्ट, एरोबिक्स, प्लांटेशन गजब तरीके से बच्चों को पढ़ाते हैं रायबरेली के कौशलेश म...