जयपुर। Asian Games 2023 चीन में चल रहे एशियन गेम्स में जयपुर के दिव्यांश ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर चीन में चीनियों के छक्के छुड़ा दिए। जयपुर में जन्में और जयपुर में शूटिंग सीख रहे दिव्यांश ने चीन वालों का विश्व रिकॉर्ड तोड़ डाला। तीनों शूटर्स ने टीम टूर्नामेंट में न केवल गोल्ड मैडल जीता बल्कि चीन वालों का विश्व रिकॉर्ड तोड़कर नया विश्व रिकॉर्ड भी बना दिया। अब चीन से लेकर जयपुर तक जश्न शुरू हो गया है। पूरा राजस्थान गोल्ड मैडल जीतने वाले बेटे का इंतजार कर रहा है।

चीन में चीनियों के छक्के छुड़ा दिए
दरअसल चीन में चल रहे एशियाई खेलों में देश के तीन शूटर दिव्यांश सिंह पंवार, रुद्राक्ष बाला साहेब और ऐश्वर्य तोमर ने मिलकर 1893.7 अंक बनाए। जो कि एक विश्व रिकॉर्ड बन गया। यह विश्व रिकॉर्ड चीन के पास था । उनके 1893.3 अंक थे। इस टीम टूर्नामेंट में तीनों शूटर्स ने मिलकर यह रिकॉर्ड ब्रेक किया है। इन अंकों में 632.5 अंक रुद्राक्ष पाटिल के 631.6 अंक एश्वर्य तोमर और 629.6 अंक दिव्यांश पंवार के रहे। दिव्यांश जयपुर में जन्मे हैं और इससे पहले भी कई इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेल चुके हैं।


अभिनव बिंद्रा हैं दिव्यांश के आदर्श 
दिव्यांश के पिता और माता जयपुर मेडिकल लाइन में हैं। दोनो जयपुर के एसएमएस अस्पताल में मेडिकल स्टाफ हैं। जयपुर में स्थित शूटिंग एकेडमी में दिव्यांश ने प्रैक्टिस की और उसके बाद कई टूर्नामेंट खेले। अभिनव बिंद्रा और पूर्वी चंदेल को अपना आदर्श मानने वाले दिव्यांश को पबजी का शौक था। बेटे के इस शौक को कम करने के लिए माता पिता ने उसे शूटिंग सीखना शुरू किया। शूटिंग खेलना बेटे कां जंच गया और उसने अब पूरे देश का ही नाम रोशन कर दिया।

(नोटः तस्वीर में बाईं तरफ खड़े हैं दिव्यांश)

ये भी पढ़ें 

सिर्फ 3 चीजों से दूरी बनाकर राजस्थान की नेहा ने 2nd अटेम्प्ट में ही क्रैक कर लिया UPSC...