केरला।केरल की रेमा देवी की उम्र 57 साल है।  जब वो  38 साल की थी तब उन्होंने अपने घर के पास ऑर्गेनिक वेजिटेबल्स उगाना शुरू किया था। शौक में शुरू किया गया यह काम रेमा देवी का बिजनेस बन गया। आज वह अपने घर के टेरेस गार्डन से  55000 महीना कमा रही है। माय नेशन हिंदी से रेमा देवी ने अपने और अपने काम के बारे में तफसील से बताया

कौन है रेमा देवी
रेमा देवी केरल के कोट्टायम की रहने वाली हैं। वह एमएससी ग्रेजुएट है। उनके हस्बैंड फोटोग्राफर थे।  साल 2015 में हस्बैंड की मृत्यु हो गई।  रेमा के दो बच्चे हैं। बेटी की शादी हो चुकी है और बेटा बेंगलुरु में जॉब करता है। रेमा ने बताया कि जब वह 38 साल की थी तब से और ऑर्गेनिक वेजिटेबल उगने का काम कर रही हैं।



दादी से प्रेरणा लेकर रेमा ने शुरू किया काम
रेमा कहती हैं ऑर्गेनिक वेजिटेबल उगाने का इंस्पिरेशन उनकी दादी ने उन्हें दिया। बचपन में गार्डनिंग में वह अपनी दादी की मदद किया करती थी। धीरे-धीरे  रेमा  ने दादी से सब कुछ सीख लिया। कौन सी खाद डालना है,  सब्जी को कैसे उगाना है यह सब कुछ रेमा समझ चुकी थी। ।

19 सालों से कर रही है छत पर गार्डनिंग

रेमा ने बताया कि वह पिछले 19 सालों से अपने टेरेस पर सब्जियां और फलों को उगा रही हैं। धीरे-धीरे उनके इस काम की चर्चा जगह-जगह होने लगी और रेमा ने अपना यूट्यूब चैनल बनाया जिस पर वह लोगों को गार्डनिंग की जानकारी देती हैं।




एक घटना ने बदल दिया रेमा को
रेमा रहती हैं कि उन्होंने बॉटनी में एमएससी किया था। उन्होंने बताया कि एक बार बाजार वह सब्जी लेने गई थी की सब्जी से किसी केमिकल की स्मेल बहुत ज्यादा आने लगी । और उन्हें लगा कि यह केमिकल उनके और उनके परिवार के लिए बहुत घातक है। रेमा ने तय कर लिया कि वह घर पर ही सभी प्रकार की सब्जियां उगाएंगी बाजार से कुछ भी नहीं लेंगी। उन्होंने बताया कि वह अपने गार्डन के लिए खाद खुद ही बनाती हैं।



इस तरह शुरू हुआ बिज़नेस 
अपने बिजनेस के बारे में रेमा ने बताया कि धीरे-धीरे लोगों को मेरे बारे में पता चलने लगा कई अखबारों ने मेरे बारे में छापा न्यूज़ चैनल ने इंटरव्यू किया और मेरे काम की चर्चा जगह-जगह होने लगी मैंने घर में ही फर्टिलाइजर बनाना शुरू किया। अपनी ही उगाई सब्जियों से बी जमा किया । इन बीजों की कीमत 25 से ₹40 पैकेट के बीच होती है और बीज से ही हर महीने वह 55000 कमा लेती हैं।

ये भी पढ़ें 

ये हैं कारपेंटर दीदी, फर्नीचर के बिजनेस से बनाई पहचान, आज इलाके की सबसे बड़ी दुकान की हैं मालिक...