दिल्ली । हम अक्सर बात करते हैं उन महिलाओं के बारे में जो अपने मासूम बच्चों को भी संभालती हैं और साथ में नौकरी भी करते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देखकर आपकी आंखों से आंसू गिरने लगेंगे क्योंकि इसमें एक टीचर जो की सिंगल पैरंट है वह अपने दूधमुहे बच्चे को गोद मे लेकर स्टूडेंटस को पढा रहा है। डिटेल में जानते हैं तसवीर की सच्चाई के बारे में।

गोद में बच्चा लेकर कर बच्चों को पढ़ाता  रहा शिक्षक
बचपन से हम सुनते आए हैं मां दुनिया की सबसे बड़ी योद्धा है, मां की कोई बराबरी नहीं है, मां मां होती है। लेकिन एक बच्चे को पालने में पिता का भी काम योगदान नहीं होता है बल्कि पिता उसे पहाड़ की तरह होता है जो हर मौसम को झेलते हुए चट्टान की तरह अपने परिवार की हिफाजत करते हुए खड़ा रहता है। अब इस तस्वीर को देखिए जिसमें यह शख्स एक मासूम बच्चे को सीने से लगाए हुए हैं और छात्रों को पढ़ रहा है। मोटिवेशनल पंक्तियां नाम के ट्विटर अकाउंट से इस तस्वीर को शेयर किया गया है और कैप्शन दिया गया है "उनकी पत्नी का निधन प्रसव के दौरान हो गया था लेकिन उन्होंने बच्चे और कॉलेज की कक्षाओं को साथ-साथ चलने की जिम्मेदारी ली है। असली जिंदगी के हीरो है यह"
तस्वीर शेयर करने वाले अकाउंट ने बताया है की बच्चे को जन्म देते समय बच्चे की मां का निधन हो गया था इसलिए बच्चे की परवरिश की जिम्मेदारी पिता पर आ गयी। अब पिता को अपना बच्चा भी संभालना है और नौकरी भी करना है क्योंकि बिना नौकरी के पैसे नहीं मिलते हैं जिससे बच्चे को पाला जा सके इसलिए पिता ने अपने बच्चों को गोद में लेकर नौकरी करना शुरू किया। 

 

लोगों ने दिया रिएक्शन
सोशल मीडिया पर यह तस्वीर बहुत वायरल हो रही है। इस पर एक यूजर ने लिखा बच्चा भी अभिमन्यु तेजस्वी वीर बाली हनुमान जी की तरह बनेगा वह दुनिया को रास्ता दिखाएगा नमन है इस पिता को। एक यूजर ने लिखा सलूट है ऐसे पिता को। वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा कुछ भी बकवास क्या घर में एक भी महिला नहीं है। एक यूजर ने लिखा यह असल हीरो है तो वही एक यूजर ने लिखा बच्चा भी ग्रेट बनेगा। तस्वीर पर अब तक ढाई लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं 14000 लोगों ने लाइक किया है और डेढ़ हजार लोगों ने RT किया है।


ये भी पढें

Women's day: यूपी की इकलौती महिला महंत, पैथोलॉजिस्ट बनते बनते बन गईं सन्यासी, घर में नहीं जला था 9 द...