प्रयागराज: पूर्व पुलिस कप्तान अतुल शर्मा के कार्यकाल में अपराध का नया इतिहास गढ़ रहे प्रयागराज के नव आगंतुक एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज की पुलिसिंग के तरीके से  पुलिस महकमा अब अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने का रिकॉर्ड बनाने में जुटा हुआ है। 

इसकी बानगी रविवार की रात शुरू किए गए ऑपरेशन क्लीन के तहत मात्र 12 घंटों में 105 अपराधियों की गिरफ्तारी में देखने को मिली पकड़े गए अपराधियों में हत्या , लूट , चोरी,  विनती, गैंगस्टर, वारंटी समेत विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित चल रहे लोग शामिल हैं। गिरफ्तारी अभियान में मात्र 12 घंटे के दौरान 100 से ज्यादा अपराधियों की गिरफ्तारी से पुलिस विभाग में उत्साह है। अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी चलेगा।

गिरफ्तार अपराधियों को किया मीडिया के सामने पेश किया गया
सोमवार को दोपहर 2:00 बजे पुलिस लाइन प्रयागराज में पुलिस कप्तान के निर्देश पर जनपद के एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि गंगा पार यमुनापार और शहरी क्षेत्र में रविवार की रात चलाए गए ताबड़तोड़ अभियान में वांछित चल रहे शातिर अपराधियों समेत अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। उन्होंने इस दौरान गिरफ्तार सभी 105 अपराधियों को मीडिया के सामने पेश किया।

बहादुर सिपाही को 1 हजार कैश इनाम 
 सिविल लाइन में मोबाइल लूट करने वाले बाइक सवार बदमाश को पकड़ने के लिए सिपाही रोहित को एक हजार रुपए का इनाम दिया गया। इसी तरह झूंसी और कर्नलगंज में शातिर लुटेरों का गैंग पकड़ा गया है। धूमनगंज पुलिस ने हत्या के 10 घंटे के अंदर दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया।