जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। यहां के कठुआ से 40 किलोग्राम आरडीएक्स बरामद किया गया है। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए जमा किया जा रहा था। पुलवामा में हुए सैन्य काफिले पर आत्मघाती हमले के लिए भी आरडीएक्स का ही इस्तेमाल किया गया था। जिसमें 40 सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई थी।
श्रीनगर: मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सेना ने कश्मीर में कठुआ जिले के बिलावर इलाके में जमा करके रखा गया 40 किलोग्राम आरडीएक्स बरामद कर लिया है। धारा 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर घाटी में सुरक्षाबल मुस्तैद हैं। कई जगह सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं और खुफिया विभाग को चौकन्ना रखा गया है।
खुफिया सूत्रों से मिली कार्रवाई के आधार पर ही सेना ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में जमा करके रखे गे इस आरडीएक्स को बरामद किया है। जम्मू कश्मीर के विभाजन के संसद के फैसले बाद सैन्य बलों द्वारा की गई यह सबसे बड़ी बरामदगी है।
सैन्य बलों ने बड़ी मात्रा में आरडीएक्स की यह बरामदगी कठुआ जिले के बिलावर इलाके के देवल गांव से की है। इस आरडीएक्स के जरिए किसी बड़ी और खतरनाक साजिश को अंजाम दिए जाने की आशंका थी।
The security forces have foiled a major terror attack in #JammuAndKashmir, they have recovered at least 40 kg of explosives along with other items from #Kathua region. Security forces are now trying to know for what purpose these explosive materials were brought. pic.twitter.com/cWFKgjqLEN
— Kashmir Focus (@KashmirFocus) September 23, 2019
40 किलो आरडीएक्स बरामद करने के बाद सैन्य अधिकारियों ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बिलावर तहसील की मल्हार पट्टी में सुरक्षा बल तलाशी ले रहे थे, तभी यह विस्फोटक बरामद हुए। इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इस इलाके से इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल सेना ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और पूरे इलाके की बारीकी से तलाशी ली जा रही है।
हाल ही में खुफिया विभाग ने सांबा और कठुआ जिले में आतंकी हमले की आशंका जताई थी। जिसके बाद इन दोनों जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया था।
पुलवामा में हुए आत्मघाती हमलों में भी आतंकियों ने आरडीएक्स का ही इस्तेमाल करके 40 सीआरपीएफ जवानों को शहीद कर दिया था। उस समय भी खुफिया विभाग पर सवाल उठे थे कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में आरडीएक्स जमावड़े की उसे खबर क्यों नहीं लगी ? इसीलिए इस बार सैन्य बलों ने किसी तरह की चूक किए बिना खुफिया विभाग से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरडीएक्स बरामद कर लिया।
खुफिया विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकवादी इन विस्फोटकों का इस्तेमाल सांबा और कठुआ में सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन सुरक्षा बलों के साथ साथ खुफिया विभाग की मुस्तैदी ने देश को एक बड़े आतंकवादी हमले से बचा लिया।
Last Updated Sep 23, 2019, 6:00 PM IST