श्रीनगर: खुफिया एजेन्सियों से मिले इनपुट के आधार पर उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में सेना और पुलिस की मिली जुली कार्रवाई में आतंकी संगठन लश्करे तैयबा के 8 समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी पर कश्मीर घाटी में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का संदेह है। 

बताया जा रहा है कि यह सभी लोग बारामुला में दुकानदारों को बाजार बंद रखने के लिए धमकी देने और इलाके में धमकी भरा पोस्टर लगाने जैसी हरकतों में शामिल थे। बताया जा रहा है कि यह सभी संदिग्ध आतंकी लश्कर के स्वघोषित कमांडर सज्जाद अहमद मीर उर्फ अबु हैदर के निर्देश पर स्थानीय लोगों और दुकानदारों को धमका रहे थे और इलाके में पोस्टर चिपका रहे थे। 

सुरक्षा बलों को बारामुला के कनीशपोरा तथा डांगरपोरा में दो स्थानों पर आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। खुफिया सूचना के आधार पर सेना, सीआरपीएफ तथा पुलिस ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आठ लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पकड़े गए लोगों में से सात लोग ब्राथ और बोमई तथा एक आदमी हैगाम का रहने वाला है। इन सभी से कड़ी पूछताछ की जा रही है। 

जम्मू कश्मीर के विभाजन के बाद से अब तक यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। दरअसल बारामुला इलाके में पिछले दिनों आतंकवादियों की गतिविधियां बढ़ वे स्थानीय लोगों को धमका रहे थे और इलाके में आर्थिक गतिविधियों को ठप करके संकट पैदा करने की कोशिश कर रहे थे। शनिवार को डांगरपोरा में आतंकवादियों ने एक घर में घुसकर हमला भी किया था। 

सोमवार की रात गिरफ्तार किए गए लोगों से इस बारे में भी पूछताछ की जा रही है।