नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों में कई ऐसे बड़े धमाके किए, जो लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। इन फैसलों से कई दशकों की जड़ता खत्म की है। मोदी सरकार के इन फैसलों के कई लोगों को झटका लगा है। लेकिन देश के ज्यादातर लोगों को इन फैसलों से खुशी हुई है। आईए जानते हैं क्या हैं वह 5 अहम फैसले-

1.ट्रैफिक कानूनों में बदलाव
मोदी सरकार ने सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए मोटर व्हीकल एक्ट कानून को मंजूरी दी है। यह एक बड़ा कदम था। क्योंकि इसमें जुर्माने की रकम को बहुत ज्यादा करके सख्त कानून का निर्माण किया गया है। 1 सितंबर से लागू इस कानून का सोशल मीडिया पर बहुत माखौल उड़ाया जा रहा है। लेकिन ट्रैफिक हादसों को रोकने के साथ  साथ सड़कों पर गाड़ियों की संख्या कम करने की दिशा में यह बेहद अहम सुधार है। 

भारत में हर साल लगभग 1.5 लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवा देते हैं। ऐसे में मोदी सरकार के इस सख्त कदम से लोग सड़क पर कानूनों के पालन के लिए प्रेरित होंगे। जो कि आखिरकार उनकी ही जान बचाएगा। 

 
2. जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म करना
मोदी सरकार का यह इतनाी बड़ा मास्टर स्ट्रोक है। जिसकी तुलना किसी और कदम से नहीं की जा सकती है। क्योंकि इसने देश का पिछले 70 सालों की नीति बदल दी। आजादी के बाद से ही कश्मीर पूरे देश के लिए नासूर बना हुआ था। ऐसे में धारा 370 हटाकर मोदी सरकार ने कश्मीर समस्या के जड़ से समाधान की कोशिश की। 

सरकार ने ना केवल धारा 370 हटाई, बल्कि जम्मू कश्मीर को दो क्षेत्रों में विभाजित भी किया। मोदी सरकार के इस फैसले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बड़ी जबरदस्त प्रतिक्रिया हुई। लेकिन पाकिस्तान और चीन की लाख कोशिशों के बावजूद दुनिया भर के देशों ने कश्मीर पर भारत के कदम को उसका आंतरिक मामला मानते हुए किसी तरह का बयान या दखल देने से परहेज किया। 
केन्द्र सरकार के इस कदम से लद्दाख क्षेत्र के विकास का रास्ता खुल गया है। 

3.मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के दंश के आजादी
मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक की दकियानूसी परंपरा की वजह से हमेशा असुरक्षा के बीच मर्दों के रहमोकरम पर जिंदा रहना पड़ता था। मोदी सरकार ने एक झटके में इस कुप्रथा के खिलाफ कानून बनाकर उसे इतिहास में दर्ज कर दिया। 

तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया जाना मुस्लिम महिलाओं के लिए बहुत राहत की बात है। यह सामाजिक बदलाव लाने की दिशा में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिनों की कुछ सबसे अहम उपलब्धियों में से एक है। 

4. चंद्रयान-2 मिशन
चांद पर पहुंचना  भारत का पुराना सपना रहा है। खास तौर  पर चांद के उस हिस्से पर कदम रखना जहां दुनिया का कोई और देश नहीं पहुंच पाया है। हालांकि इस अभियान में ऐच्छिक सफलता हासिल नहीं हुई। लेकिन फिर भी यह अभियान 95 फीसदी सफल माना गया है। 

5. बैंकों का एकीकरण
मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में देश के 10 बड़े बैंकों का एकीकरण करके उन्हें चार बड़े विशाल बैंकिंग नेटवर्क में बदलने का फैसला किया है। जिसके बाद से देश में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या  18 से कम होकर 12 रह गई है।

 

मोदी सरकार के इस कदम से बैंकिंग सेक्टर की कार्यक्षमता में बढ़ोत्तरी होगी और ग्राहकों को ज्यादा बेहतह सुविधाएं मिल सकेंगी। खास बात यह है कि वित्त मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि बैंको के इस मर्जर की वजह से किसी की भी नौकरी नहीं जाएगी। 

दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों में मोदी सरकार के इन 5 बड़े कदमों का दूरगामी प्रभाव पड़ेगा। इन बड़े कदमों की काफी समय से प्रतीक्षा की जा रही थी।