नई दिल्ली: हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को अब 4 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने एक बयान जारी करके कहा है कि सभी एयरलाइंस और हवाई अड्डों के प्रबंधन को अब घरेलू उड़ानों के लिए यात्रियों को लगभग 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा। 

ये एहतियात इसलिए बरती जा रही है क्योंकि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वहां के आतंकवादी संगठन भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए कोई भी दुस्साहस कर सकते हैं। इसमें विमान अपहरण जैसी घटनाएं भी शामिल हैं। 

यही वजह है कि नागरिक सुरक्षा उड्डयन ब्यूरो ने घरेलू उड़ान यात्रियों को तीन घंटे और अंतरराष्ट्रीय उड़ान वाले यात्रियों को चार घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने का आदेश दिया है। इसके अलावा सभी हवाई अड्डों को यह भी निर्देश दिया है कि एयरपोर्ट पर ड्रोन, मॉडल और माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट पर कड़ी निगरानी रखें और सभी एयरपोर्ट क्विक रिएक्शन टीम को हमेशा तैयार रखें। 

यह नया आदेश 10 से लेकर 30 अगस्त तक लागू रहेगा। दरअसल इस बीच स्वतंत्रता दिवस(15 अगस्त) भी पड़ रहा है। जिसे देखते हुए सुरक्षा एजेन्सियां अतिरिक्त स्वतंत्रता बरत रही हैं। 

इसके अलावा 30 अगस्त तक एयरपोर्ट पर विजिटर का जाना भी प्रतिबंधित किया है। एयरपोर्ट पर विजिटर पास दिया जाना बंद कर दिया गया है। 

नागरिक सुरक्षा उड्डयन ब्यूरो ने यह भी आदेश जारी किया है कि एयरपोर्ट परिसर में आने वाली सभी गाड़ियों की जांच होगी चाहे वह पार्किंग में ही क्यों ना खड़ी होने वाली हो। 

 यात्रियों के अलावा अब पायलट, क्रू स्टाफ, ग्राउंड स्टाफ समेत एयरपोर्ट के सभी कर्मचारियों की बारीकी से जांच की जाएगी। यह  भी ध्यान रखा जाएगा कि कोई यात्री शराब पीकर उड़ान पर ना बैठे। इसके पहले यह नियम केवल एयरपोर्ट स्टाफ के लिए ही था।