जम्मू: जिले की उप जिलाधिकारी सुषमा चौहान के आदेश से जम्मू निकाय की सीमा से धारा 144 को हटा लिया है। इसके तहत 4 से अधिक लोगों के एक जगह इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई थी। जिसकी वजह से स्कूल कॉलेज बंद करने पड़े थे। लेकिन प्रशासन ने आदेश दिया है कि  शनिवार 10 अगस्त  से सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षिक संस्थान खोल दिए जाएं। 

आर्टिकल 370 हटाने के फैसले के पहले से ही पूरे जम्मू कश्मीर में पिछले पांच दिनों से धारा 144 लगी हुई थी। जिसे अब हटा लिया गया है। हालांकि सुरक्षाबल अब भी मुस्तैद रहेंगे। 

प्रशासन ने यह निर्णय फिलहाल केवल जम्मू के लिए ही लिया है, राज्य के बाकी हिस्से में स्थिति जस की तस रहेगी। इससे पहले प्रशासन ने लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए थोड़ी ढील दी थी।

 जम्मू में सोमवार 5 अगस्त सुबह 6 बजे से ही धारा 144 लागू हो गई थी। सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया था। क्योंकि खतरा इस बात का था कि धारा 370 को हटाए जाने के ऐतिहासिक फैसले के बाद राज्य में आतंकवादी और अलगाववादी घटनाएं बढ़ सकती हैं। 

लेकिन अब राज्य में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। खतरे की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा बलों की तैनाती कई गुणा बढ़ा दी गई है। जम्मू क्षेत्र, विशेषकर सीमावर्ती राजौरी और पुंछ जिलों में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) समेत अतिरिक्त अर्द्धसैनिक बल तैनात कर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 

कश्मीर घाटी में भी केन्द्र सरकार स्थितियों पर नजर बनाए हुए है। वहां 12 अगस्त को पड़ने वाली बकरीद को देखते हुए कर्फ्यू में ढील दी जा सकती है। केन्द्र सरकार सुरक्षा में ढील देने संबंधी कोई भी फैसला घाटी की परिस्थितियों को देखते हुए लेगी।