नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बालाकोट में एयरस्ट्राइक करने वाले 5 पायलटों को वायुसेना मेडल से सम्मानित किया जाएगा। वायुसेना के विंग कमांडर अमित रंजन, स्क्वॉड्रन लीडर्स राहुल बोसाया, पंकज भुजडे, बीकेएन रेड्डी और शशांक सिंह ने मिराज 2000 से बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हमला किया था।

 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था। इसके जवाब में भारतीय वायुसेना पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी। इसमें वायुसेना ने न केवल जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था, बल्कि करीब 300 आतंकी भी ढेर कर दिए थे। भारत ने लड़ाकू विमान मिराज 2000 से इस हमले को अंजाम दिया था। 

आतंकी कैंपों के खिलाफ भारत की इस सफल कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया था। उसके अत्याधुनिक एफ 16 लड़ाकू विमानों ने सीमा पार करने की कोशिश की थी। लेकिन सीमा पर तैनात विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने दुश्मन के नापाक इरादों पर पानी फेर दिया था। 

बालाकोट के बाद भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ-16 को गिराने वाले अभिनंदन वर्तमान को वीर चक्र और स्क्वॉड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल को युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया जा रहा है। 

अभिनंदन ने मिग-21 बाइसन के जरिए पाकिस्तानी विमान को मार गिराया था। तकनीकी के मामले में एफ-16 भारत के मिग-21 से काफी आधुनिक है। हालांकि, हमले के बाद अभिनंदन का विमान पाकिस्तान में क्रेश हो गया था। जहां उन्हें पाक सेना ने गिरफ्त में ले लिया गया था। लेकिन भारत के दबाव के आगे पाकिस्तान को 2 दिन के भीतर ही अभिनंदन को लौटाना पड़ा।

इस साल दी जाने वाली वीरता पुरस्कार सूची

कीर्ति चक्र 
सिपाही प्रकाश जाधव 
सीआरपीएफ कमांडेंट हर्षपाल सिंह 

वीर चक्र 
विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान 

शौर्य चक्र 
ले. कर्नल अजय सिंह कुशवाह 
मेजर विभूति शंकर ढोंढियाल (मरणोपरांत) 
कैप्टन महेश्वर कुमार भूरे 
लांसनायक संदीप सिंह (मरोणपरांत) 
सिपाही ब्रजेश कुमार (मरणोपरांत) 
सिपाही हरि सिंह (मरणोपरांत) 
राइफल मैन अजवीर सिंह चौहान 
राइफलमैन शिव कुमार (मरणोपरांत) 

युद्ध सेवा मेडल 
मिनटी अग्रवाल