जम्मू कश्मीर के सोपोर में सेना ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया है। आसिफ नाम के इसी आतंकवादी ने एक फल विक्रेता के परिवार पर गोलियां बरसाई थी। जिसमें उसकी ढाई साल की बच्ची भी घायल हुई थी।
श्रीनगर: सोपोर में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराने में सफलता हासिल की है। आसिफ नाम का यह आतंकवादी लश्करे तैयबा का मोस्ट वांटेड आतंकवादी था। आसिफ ने ही सोपोर में एक फल विक्रेता के घर पर फायरिंग की थी। जिसमें उसके परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए थे।
आसिफ लगातार जम्मू कश्मीर में आर्थिक गतिविधियां रोकने की कोशिश कर रहा था। वह फल विक्रेताओं और व्यापारियों को दुकान नहीं खोलने के लिए धमकी दे रहा था। इसी सिलसिले में उसने सोपोर के फल व्यापारी के घर पर गोलियां चलाई थी। वह सोपोर में एक मजदूर पर हमले का भी आरोपी था।
Jammu & Kashmir: The LeT terrorist Asif was responsible for recent shootout and injuries to three family members of a fruit trader in Sopore. The injured also included a young girl Asma Jan. He was also responsible for shooting at a migrant labour Shafi Alam in Sopore https://t.co/6r8r7RuvJE
— ANI (@ANI) September 11, 2019
जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने जानकारी दी है कि 'आसिफ सेब कारोबारियों को धमकी दे रहा था। उन्होंने कहा कि आसिफ ने सोपोर में काफी आतंक मचा रखा था। पिछले 1 महीने में वह बहुत सक्रिय था। उसने ओवर ग्राउंड वर्कर्स के जरिए नागरिकों को दुकान नहीं खोलने की धमकी दी थी। वह सोपोर में एक मजदूर पर हमले का भी जिम्मेदार था'।
आसिफ के बारे में सुरक्षा बलों को बुधवार की सुबह की खबर लगी थी। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने उसके छुपने की जगह की घेराबंदी कर ली। बाद में सेना की कार्रवाई में आसिफ को ढेर कर दिया गया।
Last Updated Sep 11, 2019, 1:56 PM IST