नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। राज्य सचिवालय ने इसकी पुष्टि कर दी है कि मुख्यमंत्री मंगलवार को दिल्ली रवाना होंगी। इस बैठक के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से मुख्यमंत्री कार्यालय ने पिछले सप्ताह औपचारिक अनुरोध किया था। इस बैठक का उद्देश्य दोनों नेताओं के पश्चिम बंगाल के प्रशासनिक मुद्दों के बारे में चर्चा करना बताया गया है। 

पीएम से मुलाकात से बचती रही थीं ममता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भी जाने से मना कर दिया था। 
दिल्ली में हुई नीति आयोग की बैठक में भी हिस्सा लेने के लिए ममता बनर्जी नहीं पहुंचीं। ममता बनर्जी और केन्द्र सरकार के बीच लगातार तनातनी चलती रही है। ममता बनर्जी अक्सर पीएम मोदी पर तानाशाही वाला रवैया अपनाने का आरोप लगाती हैं। ममता के मुताबिक देश में 'सुपर इमर्जेन्सी' जैसे हालात हैं। 

चहेते पुलिस अधिकारी पर  शिकंजा कसते देखकर बेचैन हो गईं ममता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तब बेचैन हो गईं जब जब कोलकाता के कमिश्नर रहे राजीव कुमार के घर सीबीआई पहुंची। गिरफ्तारी को रोकने के लिए धरने पर बैठ गईं। लेकिन सीबीआई लगातार राजीव कुमार पर शिकंजा कसने में लगी हुई है।  
आज सीबीआई अधिकारी सोमवार को पश्चिम बंगाल प्रदेश के सचिवालय पहुंचे। वहां उन्होंने इस मामले की जांच में पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के एजेंसी के समक्ष पेश नहीं होने के संबंध में मुख्य सचिव और गृह सचिव के लिए पत्र दिए। राज्य सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पत्रों में सीबीआई ने जानना चाहा है कि राजीव कुमार कहां हैं? साथ ही यह भी जानना चाहा है कि उन्हें किस आधार पर महीने भर लंबा अवकाश दिया गया है? एजेंसी ने यह भी जानना चाहा है कि कुमार ड्यूटी पर कब लौटने वाले हैं।

सारदा चिटफंड घोटाला मामले में फंसे राजीव कुमार के पास हैं कई राज
सीबीआई के लिए कोलकाता के पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार की गिरफ्तारी सारदा चिटफंड मामले की जांच के लिए बेहद जरुरी है। क्योंकि एजेन्सी की जांच के मुताबिक इस मामले में हुई कोलकाता पुलिस की जांच के तथ्यों से हेर फेर किया गया था।  
राजीव कुमार अभी तक सीबीआई की गिरफ्त में आने से बच रहे हैं। उनके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। लेकिन सारदा चिटफंड मामले में आगे की जांच राजीव कुमार के बयान पर ही टिकी हुई है। 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुलाकात में कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी। बुधवार को बेहद मुखर विरोधी दोनो  नेताओं की वार्ता पर पूरे देश की नजर रहेगी।