चेन्नई: सेना अध्यक्ष जनरल विपिन रावत ने पाकिस्तान की गलत मंशा का खुलासा करते हुए बताया कि उसने एक बार फिर से बालाकोट में आतंकियों के कैंप चालू कर दिए हैं। वह इस रास्ते वो लगभग 500 आतंकियों की घुसपैठ कराने की तैयारी कर रहा है। जनरल बिपिन रावत ने चेन्नई में अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) में संवाददाताओं से बात करने के दौरान यह  खुलासा किया है। 

वहां मौजूद संवाददाताओं ने जब सेना अध्यक्ष से प्रश्न किया कि क्या पाकिस्तान ने पीओके में नए आतंकी लॉन्च पैड चालू किए हैं। 

इसके जवाब में सेनाध्यक्ष ने बताया कि ''मैं आपको बता दूं, बालाकोट को पाकिस्तान ने हाल ही में फिर से सक्रिय किया गया है।  सात महीने बाद इस कैंप में फिर आतंकी प्रशिक्षण शुरू हो गया है। उन्‍होंने कहा कि भारतीय वायुसेना की ओर से उठाए गए कदमों के बाद अब वहां लोग वाापस लौट रहे हैं. हाल में आई कुछ मीडिया रिपोर्ट में भी बताया गया था कि पाकिस्‍तान के कुख्यात आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने बालाकोट के आतंकी ठिकानों में भारत के खिलाफ हमला करने के लिए आतंकियों को तैयार करना फिर शुरू कर दिया है।

जैश ए मोहम्मद के आतंकियों ने 14 फरवरी को पुलवमा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले का बदला लेने के लिए 13 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में घुसकर एयरस्ट्राइक की थी। इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए थे। 
यह कार्रवाई इसी साल 26 फरवरी को की गई थी। जिसमें भारतीय वायुसेना ने मिराज-200 विमानों के जरिए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद(JeM) के आतंकी ठिकानों पर बमबारी की थी। 

एयरफोर्स ने जैश के आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर बम बरसाए थे, जिसमें 170-200 आतंकियों को मार गिराया गया। इसमें कई आतंकीकमांडर भी ढेर हुए थे। शायद पाकिस्तान को फिर से ऐसी ही कार्रवाई की जरुरत महसूस हो रही है।