नई दिल्ली: नियंत्रण रेखा के उस पार से पाकिस्तान आतंकवादियों के घुसपैठ कराने की साजिश रचने में लगा हुआ है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के उस पार आतंकियों के कैंप को फिर से सक्रिय कर दिया है। यह कैंप 7 की संख्या में हैं। इन कैंपों में 275 दुर्दान्त आतंकवादी मौजूद हैं। जो कि भारतीय सीमा में घुसकर दहशत फैलाने की हरकतों को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। 

देश के एक प्रमुख अंग्रेजी अखबार को मिले आधिकारिक दस्तावेजों के मुताबिक सूत्रों ने पुख्ता जानकारी दी है कि पाकिस्तान की सेना और वहां की खुफिया एजेन्सी आईएसआई ने उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर में बड़ी संख्या में आतंकियों की घुसपैठ करवाने के लिए लांच पैड तैयार किए हैं। 

अखबार के मुताबिक नियंत्रण रेखा के उस पार गुरेज सेक्टर के पास 80 आतंकी, मच्छल के पास 60 आतंकी, करनाह के पास 50 आतंकी, केरन के पास 40, उरी में 20 आतंकी, नौगाम सेक्टर में 15 आतंकी  और रामपुर सेक्टर में 10 आतंकवादी इन कैंपों में रह रहे हैं। यानी कुल 275 आतंकवादी इस समय बॉर्डर पार करके भारतीय सीमा में घुसने की तैयारी में जुटे हुए हैं। 

दरअसल पाकिस्तान पिछले कई दशकों से नियंत्रण रेखा के पार से आतंकवादी भेजकर जम्मू कश्मीर में दहशत का जाल फैला रहा है। लेकिन अब केन्द्र में मोदी सरकार आने के बाद नियंत्रण रेखा पार करना इतना आसान नहीं रह गया है। 

उधर जम्मू कश्मीर के विभाजन और धारा 370 हटाए जाने के बाद से घाटी में फैली हुई शांति पाकिस्तान को रास नहीं आ रही है। दुश्मन चाहता है कि कश्मीर घाटी में फिर से पहले की तरह आतंकी गतिविधियां बढ़े और मासूम कश्मीरियों का खून बहे। जिसके बाद वह इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मोर्चों पर उठाए और भारत को बदनाम कर सके। 

लेकिन खुफिया विभाग की सतर्कता और सेना की चौकसी के कारण पाकिस्तान के मंसूबे कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। हालांकि कुत्ते की दुम की तरह पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और उसने फिर से भारतीय सीमा में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की साजिश रची है।