नई दिल्ली. संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही जारी है। सोमवार को संसद की कार्यवाही के दौरान राहुल गांधी ने सरकार से बैंकों के डिफाल्टरों को लेकर सवाल पूछा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, 'बैंकों को लूटनेवाले पर कार्रवाई हो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 50 डिफॉल्‍टर्स के नाम  बताएं।'  उन्‍होंने सदन में लोन का मुद्दा उठाया और कहा कि प्रधानमंत्री चोरी करने वालों को वापस लाने की बात करते हैं लेकिन आज तक उन 50 डिफॉल्‍टर्स के नाम नहीं बताए। 

राहुल गांधी के सवाल पर अनुराग ठाकुर का जवाब 

राहुल गांधी के सवाल पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने जवाब देते हुए कहा, 'हमारी सरकार इकोनॉमी ऑफेंडर बिल सरकार लेकर आई और डिफाल्टरों पर कार्रवाई की गई। इसके साथ ही ठाकुर ने कहा कि बैंक डिफाल्टरों की सूची वेबसाइट पर मौजूद है। यहां कुछ भी छिपाने लायक नहीं है। सभी डिफाल्टर कांग्रेस की सरकार में पैसे लेकर फरार हुए हैं। इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने प्रियंका की बेची पेंटिंग की भी बात कही जिस पर सदन में हंगामा शुरू हो गया। 

अनुराग ठाकुर ने यस बैंक संकट पर कहा कि इस बैंक का हर डिपॉजिट सुरक्षित है। सरकार यस बैंक के रिस्ट्रक्चरिंग के लिए कई कदम उठा रही है। 

राहुल गांधी ने स्पीकर पर भी लगाया आरोप 

लोकसभा में सवाल पूछने के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैंने एक आसान सवाल पूछा कि जो विल-फुल डिफॉल्टर हैं उनका क्या नाम है लेकिन मुझे उनका नाम नहीं मिला,लंबा भाषण मिला। मेरा जो संसदीय अधिकार है सेकेंडरी सवाल पूछने का वो मुझे स्पीकर जी ने नहीं दिया। इससे मुझे काफी चोट पहुंची, ये सांसद होते हुए मेरे अधिकार पर चोट है।'

एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने पर स्थगन नोटिस 

दुनिया भर में तेल की कीमतों में कमी के बावजूद ईधन की कीमतों पर लगाए गए एक्‍साइज ड्यूटी में बढ़त को लेकर विपक्षी दलों ने स्‍थगन प्रस्‍ताव का नोटिस दिया है। नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने डीजल, पेट्रोल और अन्‍य पेट्रोलियम उत्‍पादों पर लागू किए गए एक्‍साइज ड्यूटी को लेकर स्‍थगन प्रस्‍ताव का नोटिस दिया है।

वहीं, सीपीआइ नेता बिनय विस्‍वम ने राज्‍यसभा में सोमवार को नियम 267 के तहत कार्य स्‍थगन का प्रस्‍ताव दिया। यह प्रस्‍ताव दुनिया में तेल की कीमतों में कमी के बावजूद ईंधन पर एक्‍साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी पर दिया गया है।