जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले से जैश ए मोहम्मद के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। यह दोनों पंजाब के रास्ते कश्मीर में घुसने की फिराक में थे।
पुलवामा: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले से फिर से दो आतंकियों को गिरफ्तार करने में सुरक्षा बलों को सफलता मिली है। इन आतंकियों को एक छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए आतंकवादियोंके नाम सुहेल अहमद लाटू और बशीर अहमद लोन हैं। इन दोनों के आतंकी मॉड्यूल और उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए पूछताछ की जा रही है।
इन आतंकवादियों के बारे में पहले गिरफ्तार किए गए उन तीन आतंकियों से जानकारी मिली, जिन्हें कठुआ से पकड़ा गया था। यह तीनो ही आतंकी एक ट्रक में हथियारों और गोला बारुद की भारी खेप लेकर आ रहे थे। यह आतंकवादी सेब की पैकिंग वाले गत्ते में छिपाकर एके-56, एके-47 रायफलें और गोलाबारुद लेकर आ रहे थे। लेकिन कठुआ सीमा पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
अभी इस मामले में और भी गिरफ्तारियां की जा सकती हैं। पुलिस ने ट्रक से ऑटोमेटिक हथियारों के अलावा भारी मात्रा में गोलियां नकद रुपए भी बरामद किए थे।
Last Updated Sep 22, 2019, 8:39 AM IST