कच्छ: सीमा सुरक्षा बल ने भारत पाक सीमा के पास से मछली पकड़ने वाली दो खाली नावें बरामद की हैं। जिसके बाद से सुरक्षा बल अलर्ट हो गए हैं और सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है। यह दोनों नावें कच्छ के समीप जिस स्थान से मिली हैं, उसे 'हरामी नाला' के नाम से जाना जाता है। 

सैन्य अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक गश्त के दौरान शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे बीएसएफ की टीम को ये दोनों नौकाएं 'हरामी नाला से मिली। जिसके बाद पूरे इलाके में गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया था, लेकिन इस क्षेत्र से कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ। फिलहाल सर्च ऑपरेशन अभी भी चल रहा है। बरामद की गई नावें सिंगल इंजन की मछली पकड़ने वाली नौकाएं हैं।

कच्छ का हरामी नाला क्षेत्र उथले पानी का इलाका है, जहां से सीमा सुरक्षा बल पाकिस्तानी मछुआरों नावों को अकसर जब्त करता रहता है। इस साल मई में बीएसएफ ने इस क्षेत्र से एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव को पकड़ा था, लेकिन उस पर सवार मछुआरे भागने में सफल रहे थे।

हालांकि इस बार  नावें बिल्कुल खाली अवस्था में मिली हैं और इनसे किसी तरह का कोई संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है। लेकिन यह चिंता का भी कारण है। क्योंकि मुंबई में 26 नवंबर को बर्बर आतंकवादी हमला करने वाले आतंकवादी नाव से ही भारतीय सीमा में घुसे थे। 

भारतीय संसद द्वारा जम्मू कश्मीर के विभाजन और अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। क्योंकि खुफिया विभाग ने इनपुट दिया है कि आतंकी किसी भी रास्ते से सीमा पार करके भारत में दाखिल हो सकते हैं। 

ये पाकिस्तान परस्त आतंकवादी भारत में किसी भी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए हैं। जिसकी वजह से सुरक्षा के मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।