‘खुले में करोगे शौच तो जल्दी दी जाएगी मौत’, ये पोस्टर लोगों को डरा रहा है (वीडियो)

‘खुले में शौच करोगे या गंदगी करोगे तो लगेगा जुर्माना’ अक्सर ये आपने जरूर सुना होगा लेकिन क्या कभी सुना है कि खुले में शौच पर किसी को मौत की सजा मिल सकती है।

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

‘खुले में शौच करोगे या गंदगी करोगे तो लगेगा जुर्माना’ अक्सर ये आपने जरूर सुना होगा लेकिन क्या कभी सुना है कि खुले में शौच पर किसी को मौत की सजा मिल सकती है। यकीनन ये आपको किसी तानाशाही देश या शासक का फरमान लगे लेकिन यह फरमान बागपत की नगर पालिका ने सुनाया है, वह भी नगर के अंदर बड़े-बड़े होर्डिंग लगा कर। दरअसल स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत बागपत नगर पालिका क्षेत्र में पालिका द्वारा लोगो को जागरूक करने के लिए ये होर्डिंग लगाए गए हैं लेकिन कुछ होर्डिंग ऐसे हैं जो जागरुकता की जगह लोगों के लिए ख़ौफ़ का सबब बने हैं, क्योंकी इन होर्डिंग पर बड़े-बड़े शब्दो मे साफ साफ लिखा है "खुले में करोगे शौच तो जल्दी दी जाएगी मौत" 

Related Video