नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और देश में कोरोना संक्रमण  के मामलों ने रिकार्ड तोड़ा है। वहीं देश में अगस्त के महीने में महज बीस दिन में कोरोना संक्रमण के करीब 12 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। अगर भारत की तुलना में अन्य देशों से की जाए तो दुनियाभर के किसी भी  देश में अगस्त महीने में कोरोना के इतने केस सामने नहीं आए। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में गुरुवार को कोरोना के रिकॉर्ड 70 हजार के करीब मामले सामने आएऔर आंकड़ों के मुताबिक 20 अगस्त तक देश में कोरोना वायरस केसों की संख्या 12. 7 लाख के करीब पहुंच गई है।  वहीं देश में जुलाई महीने में कोरोना के 11 लाख से अधिक मामले दर्ज हुए थे।  जबकि अगस्त के 20 दिन में ही यह आंकड़ा 12 लाख पार हो गया है। माना जा रहा है कि अगर यही हालत रहे तो अगस्त के महीने में कोरोना संक्रमण के मामले 20 लाख के आंकड़े को पार कर जाएंगे। अगर अमेरिका की बात करें तो वहां पिछले बीस दिनों में कोरोना संक्रमण के 9 .94 लाख मामले सामने आए हैं जबकि ब्राजील में सात लाख मामले सामने आए हैं।

फिलहाल देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 29 लाख पार हो गई है और महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6.5 लाख के करीब हो गई है। वहीं देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 54,975 लोगों की मौत हुई है। जबकि  कोरोना से होने वाली मौत  के मामले में भारत अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको से पीछे है। आंकड़ों के मुताबिक जुलाई के महीने में कोरोना वायरस के 11.1 लाख मामले सामने आए जबकि इस दौरान 19122 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। जबकि जून के महीने में करीब 4 लाख कोरोना मामले सामने आए और 11988 मौतें हुई हैं।