आगरा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे अब मौत का एक्सप्रेस वे बनता जा रहा है। आज तेज रफ्तार ने 6 लोगों की जान ले ली जबकि 35 लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक दिल्ली से मोतिहारी (बिहार) जा रही एक प्राइवेट बस सड़क के किनारे खड़े ट्रक से भिड़ गई। जिसमें 16 लगों की मौत हो गई जबकि 35 लोग घायल हो गए।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद के भदान गांव के पास दिल्ली से मोतिहारी जा रही बस अचानक बेकाबू हो गई और सड़क पर खड़े ट्रक से भिड़ गई। जिसमें मौके पर ही 13 मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो। दोनों के बीच टक्कर इतनी जबरसदस्त थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल  में चल रहा है।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू किया और घायलों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी है। वहीं राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति संवेदन व्यक्त की है। पुलिस के मुताबिक घायलों को सैफई के मिनी पीजीआई में भर्ती कराया। वहीं सैफई अस्पताल में पुलिस ने 35 घायलों को भर्ती कराया है।

इस बड़े हादसे की जानकारी मिलते ही मौके एडीजी जोन अजय आनंद और आईजी रेंज  ए सतीश गणेश पहुंच गए। उन्होंने बताया कि बस की टक्कर इस भीषण थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला और उन्हें एंबुलेंस से पीजीआई सैफई भेजा गया। तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी। सैफई भेजे गए 35 घायलों में  से छह की मृत्यु हो गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। माना जा रहा है कि बस में 50  से ज्यादा लोग थे। जो दिल्ली से मोतिहारी जा रहे थे।