दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के आयोजन में शामिल होने वाले 17 लोगों को जेल भेज दिया गया है। इन सभी जमातियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और फिर उन्हें क्वारंटिन में भेजा गया था। जहां अब इन जमातियों की क्वारंटिन खत्म होने के इन्हें तुरंत बाद जेल भेज दिया गया। इन जमातियों को वीजा और पासपोर्ट नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया।
लखनऊ। देशभर में अपनी गलत हरकतों की वजह से आम को लोगों को मुसीबत में डालने वाले लब्लीगी जमात के लोगों की मुश्किलें अब बढ़ने जा रही हैं। क्योंकि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यानाथ सरकार अब इन जमातियों को क्वारंटिन के बाद भेज रही है। यूपी पुलिस ने ताज और कुरैशी मस्जिदों से 17 विदेशी नागरिकों सहित 21 जामातियों को गिरफ्तार किया था। ये जमाती विदेशी हैं।
दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के आयोजन में शामिल होने वाले 17 लोगों को जेल भेज दिया गया है। इन सभी जमातियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और फिर उन्हें क्वारंटिन में भेजा गया था। जहां अब इन जमातियों की क्वारंटिन खत्म होने के इन्हें तुरंत बाद जेल भेज दिया गया। इन जमातियों को वीजा और पासपोर्ट नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया। ये जमाती सभी इंडोनेशिया और थाईलैंड के रहने वाले हैं।
यूपी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने ताज और कुरैशी मस्जिदों से इन 17 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। इन लोगों के खिलाफ 269, 270, 271, 188, पासपोर्ट अधिनियम (1967) धारा 12 (3) सहित आईपीसी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। गौरतलब है कि देश में अभी भी कई जमाती सरकारों से अपनी जानकारी छिपा रहे हैं। जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग को इनको क्वारंटिन करने में दिक्कत हो रही है। हालांकि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इन लोगों के खिलाफ कड़ा रूख अपनाया था। वहीं कई तब्लीगियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी कार्यवाही की गई है।
Last Updated Apr 12, 2020, 2:00 PM IST