पाकिस्तान के बलुचिस्तान इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान हुए दो धमाकों से पाकिस्तान हिल गया है। इस धमाके 25 लोगों के मारे जाने की खबर है। यह धमाका ऐसे समय हुआ है पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम के स्वदेश लौटने से पहले देश में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी थी। 6 घंटों के अंदर 2 बड़े बम धमाकों के ने सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए है। 

पहला धमाका वजीरीस्तान के बन्नू में हुआ जिसमें 4 लोग मारे गए जबकि 32 घायल हो गए। घायल हुए लोगों में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत पूर्व मुख्‍यमंत्री और फज़ल नेता अकरम दुर्रानी शामिल हैं। कुछ घायलों की हालत गंभीर और उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर धमाका हुआ वहां से कुछ ही दूरी पर चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।

दूसरा धमाका बलुचिस्तान के मस्तुंग में हुआ जहां बलुचिस्तान अवामी पार्टी के नेता सिराज रायसैनी रैली कर रहे थे। यहां पर हुए धमाके में चुनाव में उम्मीदवार नवाब सिराज रायसैनी सहित 25 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। 
बीती
भ्रष्टाचार के मामले में दोषी करार दिए गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पाकिस्तान लौट रहे हैं। लाहौर पहुंचने पर नवाज और उनकी बेटी मरियम को गिरफ्तार किया जा सकता है। नवाज की वापसी को देखते हुए पाकिस्‍तान में सुरक्षा व्‍यवस्‍था भी कड़ी की गई है हालांकि उनके पहुंचने से करीब 10 घंटों के अंदर 2 धमाके सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े करता है।