तीनों बांग्लादेशियों को पूछताछ के लिए संयुक्त जांच केंद्र लाया गया है। अब इन तीनों के संभावित आतंकी लिंक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
श्रीनगर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने तीन बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों आरएसपुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एएमके सुरक्षा पोस्ट के पास पाकिस्तान में घुसने का प्रयास कर रहे थे।
बीएसएफ की 127 वाहिनी के जवानों को 27-28 अगस्त की मध्यरात्रि को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कुछ संदिग्ध गतिविधि नजर आई। कुछ लोगों को तारबंदी की ओर बढ़ते देख सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें चुनौती थी। कुछ देर बार उन्हें हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद हुई पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे बांग्लादेशी नागरिक हैं और चोरी-छिपे पाकिस्तान जाने का प्रयास कर रहे थे।
एक वरिष्ठ जांच अधिकारी ने बताया कि तीनों के पास से दो मोबाइल और 630 रुपये नकद और पांच रुपये के कुछ बांग्लादेशी सिक्के बरामद हुए हैं।
पकड़े गए युवकों की पहचान मोहम्मद जहांगीर (18), अब्दुल करीम (20) और मोहम्मद अली (18) के तौर पर हुई है। बीएसएफ इन तीनों बांग्लादेशियों को पूछताछ के लिए संयुक्त जांच केंद्र लेकर आई है। अब इन तीनों बांग्लादेशियों के संभावित आतंकी लिंक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
Last Updated Sep 9, 2018, 12:07 AM IST