नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस से मौतों का सिलसिल बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को ही राज्य  में तीन और लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई और जिसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई। वहीं राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 657 तक पहुंच गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग का कहना कहना है कि उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस वायरस से मरने वालों की संख्या आठ हो गई है, जबकि मंगलवार को ही तीन लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 657 तक पहुंच गई है। राज्य में हुई ताजा मौतों में दो लोगों की मौत आगरा में और व्यक्ति की मौत मुरादाबाद में हुई है।


प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि राज्य के 44 जिलों से कुल 657 कोरोनोवायरस पॉजिटिव केस आए हैं। इसमें से 49 का इलाज किया गया है। वहीं अब तक राज्य से आठ लोगों की मौत हुई है। राज्य में संक्रमितों में सबसे ज्यादा  संख्या तब्लीगी जमात के लोगों की है और माना जा रहा है कि राज्य में ये अभी भी छिपे हुए हैं। राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ पहले ही आदेश दे चुके हैं कि अगर कोई जमाती मिला तो इसकी जिम्मेदारी जिले के डीएम और एसएसपी की होगी।