कोलकाता। केन्द्र सरकार से तनातनी के बीच पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस के 33 ताजा मामले सामने आए हैं। केन्द्र सरकार ने राज्य में टीम भेजी है।  जिसको लेकर राज्य सरकार  और केन्द्र सरकार में तनातनी शुरु हो गई है। राज्य सरकार का आरोप है कि केन्द्र सरकार राज्य सरकार के अधिकारों में दखल दे रहा है। वहीं राज्य में 33 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 456 हो गई। हालांकि राज्य में 79 संक्रमित ठीक  हो गए हैं। जबकि 15 लोगों की मौत हो गई है। अभी तक कोलकाता में सबसे अधिक 184 मामले दर्ज किए गए हैं।

 

पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस के कुल 456 मामले दर्ज किए गए हैं वहीं राज्य में 15 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है। वहीं राज्य में कुल 79 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं।  इसके अलावा राज्य की राजधानी कोलकाता में 184 मामले दर्ज किए गए हैं। पश्चिम बंगाल में 456 दर्ज किए जाने के बाद राज्य कोरोना संक्रमितों के मामले में राज्य दसवें स्थान पर है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश के भीतर महाराष्ट्र में 5652 के साथ सबसे अधिक मामले हैं।